प्रयागराज: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज की 15 साल की दलित लड़की को केरल में आतंकी बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने नाबालिग लड़की को अगवा किया। उसे प्रयागराज से केरल ले गए। जबरन धर्म परिवर्तन कराया। फिर उसे जिहाद के नाम से ट्रेनिंग देने लगे। इसी बीच पीड़ित वहां से भागकर केरल के एक रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां रेलवे पुलिस को उसने आपबीती सुनाई। केरल पुलिस ने प्रयागराज पुलिस को सूचना दी। पीड़ित की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मोहम्मद कैफ और उसकी साथी दरकशा बानो को अरेस्ट कर लिया। कई अन्य संदिग्धों के नाम सामने आए हैं, जिनकी जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है।
पूरा मामला प्रयागराज के फूलपुर थाने से जुड़ा हुआ है। यहां लिलहट गांव में एक दलित विधवा महिला और उसकी बेटी रहती है। बेटी की आयु मात्र 15 वर्ष है। उसके पड़ोस में ही दरकशा बानो नाम की मुस्लिम लड़की रहती है। दरकशा बानो कथित तौर पर इस हिन्दू बच्ची की सहेली है। दरकशा हिन्दू बच्ची के साथ रहती है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि दरकशा हिन्दू बच्ची को इस्लाम के बारे में ब्रेनवॉश किया करती थी। वह हिन्दू धर्म के प्रति जहर भी भरती थी। 8 मई, 2025 को दरकशा बानो रात 10 बजे हिन्दू बच्ची को एक शादी से लेकर फूलपुर की एक मस्जिद के पास गई। दरकशा बानो का मददगार मोहम्मद कैफ यहां बाइक लेकर खड़ा था। दरकशा ने हिन्दू बच्ची को इस दौरान पाने जाल में फंसा लिया था। कैफ ने इन दोनों को प्रयागराज जंक्शन छोड़ा। रास्ते में कैफ ने हिन्दू बच्ची से छेड़छाड़ भी की। दरकशा प्रयागराज से बाद हिन्दू बच्ची को प्रयागराज से लेकर दिल्ली चली गई।
दरकशा की मंजिल लेकिन दिल्ली नहीं थी। यहां से वह हिन्दू बच्ची को लकर केरल के त्रिशूर चली गई। यहां हिन्दू बच्ची के साथ प्रताड़नाओं का दौर चालू हो गया। उसका धर्मांतरण करवाया गया। उसे आतंकी ट्रेनिंग की बात भी हुई। बच्ची किसी तरह बच के पुलिस के पास पहुंची, जहां से प्रयागराज सूचना परिवार के पास पहुंची। बच्ची वापस इसके बाद आ सकी।
बच्ची ने बताया कि त्रिशूर में उसे एक ऐसे घर में ले जाया गया था जहां और भी कई नाबालिग लड़कियां मौजूद थीं। हिन्दू बच्ची ने यह भी बताया कि इसी घर में कई बड़ी दाढ़ी वाले मौजूद थे। इन लोगों ने बच्ची पर इस्लाम में धर्मांतरण करने का दबाव बनाया। बच्ची के अनुसार, बड़ी दाढ़ी वालों ने उसको जिहादी ट्रेनिंग देने की बातें भी की। इस दौरान वह किसी तरह यहां से भाग निकली। रेलवे स्टेशन पर पुलिस के पास गई और आपबीती सुनाई। केरल पुलिस ने मेरे परिवार वालों और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मुझे केरल में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के सुपुर्द कर दिया गया। इसके बाद फूलपुर पुलिस पहुंची और मुझे घर लेकर आई।
प्रयागराज पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई दरकशा नाबालिग लड़कियों को पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन और फिर जिहाद की ट्रेनिंग देने वाले केरल मॉड्यूल से जुड़ी है। अब दरकशा का हैंडलर ताज मोहम्मद पुलिस की रडार पर है। शुरुआती जांच की इन्फार्मेशन केरल पुलिस को दी गई है। केरल पुलिस त्रिशूर में रहने वाले ताज मोहम्मद की तलाश में जुट गई है। वहीं मामला आतंकी ट्रेनिंग से जुड़ा होने के कारण एटीएस की प्रयागराज यूनिट फूलपुर थाने पहुंची। ATS आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आतंकी साजिश को लेकर जांच शुरू की गई है। बताया गया कि एटीएस पीड़ित नाबालिग दलित से भी पूछताछ करेगी।