ख़बर को शेयर करें।

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा): प्रखंड जिप सदस्य शंभु चंद्रवंशी ने मंगलवार को प्रखंड के दर्जिया, जतपुरा, बाछिखोह गांव में पीएम किसान के लाभुकों का घर घर जाकर सर्वे सत्यापन किया। जानकारी देते हुए जिप सदस्य ने बताया कि प्रखंड के कई गांवों में आबादी से ज्यादा बाहर के लोगों का पीएम किसान योजना में इंट्री गलत तरीके से किया गया है। जिसका विरोध करने पर अंचल कार्यालय द्वारा फर्जी लाभुकों के साथ साथ वास्तविक लाभुकों का भी डाटा डिलीट कर दिया गया है। जिससे संबंधित मैसेज किसानों के मोबाइल पर आ रहा है। जो बहुत ही निंदनीय है। अगर अंचल द्वारा गलत या बाहर के लोगों का इंट्री हुआ था तो अयोग्य किसानों को हटाना चाहिए था न कि योग्य लाभुक को। उन्होंने अंचलाधिकारी से पंचायतवार जल्द से जल्द कैम्प का आयोजन कर वास्तविक लाभुकों का नाम जोड़ने की मांग की है। वहीं उन्होंने ग्रामीणों से कथित दलालों के बहकावे में नही आने की बात कही है। कहा कि सूत्रों या अन्य सोशल मीडिया ग्रुप के माध्यम से कुछ बिचौलिए लोग ग्रामीणों के बीच गलत अफवाह उड़ा रहे हैं। ऐसे बातों से जनता को गुमराह होने की आवश्यकता नहीं है। योग्य सभी लाभुकों को योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने पीएम किसान में हुए व्यापक भ्रष्टाचार की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।