झारखंड वार्ता न्यूज़
महुआडांड़ (लातेहार):- नये जोश, नयी ऊर्जा, नये संकल्प, नये लक्ष्य के साथ प्रखंड वासियों ने नए वर्ष 2024 का स्वागत किया। इससे पूर्व नये साल की पूर्व संध्या पर आधी रात तक प्रखंड वासी जश्न में डूबे रहे। साथ ही पटाखों और रंग बिरंगी आतिशबाजी के साथ न्यू ईयर मनाया। इस मौके पर लोगो ने एक दूसरे को बधाई दिया साथ ही सोशल साइट्स पर भी बधाई संदेश दिया। नये साल का बधाई संदेश 31 दिसंबर की शाम से ही चलने शुरू हो गए। सोशल मीडिया वाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम आदि के माध्यम से फोटो और संदेश भेजते रहे।
