ख़बर को शेयर करें।

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा): बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के नई बाजार स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय में दिनांक 29 मार्च दिन शनिवार को कक्षा एलकेजी से लेकर कक्षा पांचवीं तक के छात्र छात्राओं के बीच वार्षिक परीक्षा रिजल्ट वितरण किया गया। वहीं एलकेजी कक्षा में प्रथम स्थान अकाश यादव, द्वितीय स्थान रागनी कुमारी, तृतीय स्थान प्रियम कुमार, यूकेजी कक्षा में प्रथम स्थान नीरज यादव, द्वितीय स्थान आर्यन गुप्ता, तृतीय स्थान पल्लवी कुमारी, पहली कक्षा में प्रथम स्थान जूही कुमारी, द्वितीय स्थान आरोही कुमारी, तृतीय स्थान अनिक्षा कुमारी, दूसरी कक्षा में प्रथम स्थान शुभम गुप्ता, द्वितीय स्थान तनु कुमारी, तृतीय स्थान प्रिंस गुप्ता, तीसरी कक्षा में प्रथम स्थान अंश गुप्ता, द्वितीय स्थान अभिषेक कुमार, तृतीय स्थान दानिश राजा, चौथी कक्षा में प्रथम स्थान आर्यन गुप्ता, द्वितीय स्थान पवन कुमार, तृतीय स्थान दीक्षा पांडेय, पांचवीं कक्षा में प्रथम स्थान शिवम् कुमार, द्वितीय स्थान रोहित कुमार, तृतीय स्थान अरुण मेहता को प्राप्त हुआ। वहीं परीक्षाफल पाकर छात्र छात्राएं काफी उत्साहित थे।

वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश चंद्रवंशी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब और अच्छी से अपनी छात्र जीवन में संघर्ष करिए और आगे की ओर प्रगति करिए। वहीं उन्होंने बताया कि विद्यालय में हम सभी शिक्षक शिक्षिका के द्वारा बच्चों लगन के साथ पढ़ाते हैं और भविष्य केलिए उन्हें अच्छे से पढ़ने की सलाह देते हैं। जिससे वे अपना सहित विद्यालय और अभिभावक और अपना गांव का नाम रौशन करें। वहीं रिजल्ट वितरण के पश्चात् विद्यालय परिसर में अभिभावक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं अभिभावकों ने बताया कि हमलोग इस विद्यालय में अपने बच्चों को पढ़ाकर कुशल हैं। यहां विद्यालय शुल्क, किताब, जैसी अन्य सुविधाओं के लिए सोचना नहीं पड़ता है।

वहीं हमारे बच्चों को डीसीप्लीन(आदर) के साथ रहने हेतु शिक्षकों द्वारा बताया जाता है। विद्यालय परिवार को अभिभावक की ओर से कोई दिक्कत परेशानी नहीं मिला चाहे तो किताब हो या फिर शुल्क वृद्धि हो शिकायत नहीं मिला। उन्होंने विद्यालय परिवार को बहुत सराहनीय योगदान दिया है प्रधानाध्यापक के कार्यकाल को उन्होंने बहुत सराहनीय योगदान बताया यह विद्यालय 25 वर्षों से अच्छा सेवा कर रहा है। इस विद्यालय से हर क्षेत्र में डॉक्टर, इंजीनियर सहित अन्य पदों छात्र पदस्थापित हैं। वहीं इस वर्ष भुवनेश्वर राम का पुत्र अक्षय रवि नवोदय विद्यालय में सफलता प्राप्त किया है। वहीं प्रधानाध्यापक ने बच्चों को मोबाइल से दूर रहने के लिए अभिभावक से आग्रह किया और समय-समय पर बच्चों का शिकायत विद्यालय भेजने का भी आग्रह किया।

मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार चंद्रवंशी, निदेशक विश्वनाथ प्रताप सिंह, अरविंद चंद्रवंशी, रंजित गुप्ता, शिक्षिका उत्कृष्णा कुमारी, सालू कुमारी, अभिभावक उल्फत अंसारी, सत्यनारायण गुप्ता, विनोद पांडेय, प्रवेश यादव, सोनी देवी, जयशंकर गुप्ता, धर्मेंद्र प्रसाद, जितेन्द्र पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।