खाकी का धौंस जमाकर अपशब्द बोलते हैं होमगार्ड के जवान
पहले बसाए तब उजाड़े सरकार :विकास सिंह
जमशेदपुर:मानगो डिमना मुख सड़क के अंत में नवनिर्मित एमजीएम मेडिकल कॉलेज के समीप प्रतिदिन मात्र दो घंटा सब्जी भाजी बेचकर गुर्जर करने वाले फुटकर सब्जी विक्रेताओं को अब अपने रोजगार चले जाने की चिंता सता रही है । विगत दो दिनों से एमजीएम अस्पताल में पदस्थापित होमगार्ड के जवान सब्जी विक्रेताओं को डरा धमका कर अपशब्द बोलकर सब्जी फेंक देने की बात कह रहे हैं अपने रोजगार चले जाने के डर से सहमे फुटकर सब्जी विक्रेताओं ने भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह को मौके में बुलाकर बताया की प्रतिदिन प्रातः 3:00 बजे उठकर वें लोग मात्र चार से पांच किलो सब्जी खेत एवं अपने बगीचे से लाकर सुबह सवेरे मात्र दो घंटा दुकानदारी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं । दो घंटे की दुकानदारी करने के बाद वे लोग अपने घर वापस चले जाते हैं पर अचानक दो दिन से एमजीएम अस्पताल में मौजूद होमगार्ड के जवान खुदरा सब्जी विक्रेताओं को भद्दी भद्दी गाली देकर उनकी सब्जी फेंक देने की बात कह रहे हैं । खाकी वर्दी से डरे सहमे सब्जी विक्रेताओं ने विकास सिंह को बताया कि अगर वह सब्जी नहीं बेचेंगे तो उनका परिवार का पालन पोषण नहीं हो पाएगा । उन लोगों ने बताया कि कभी भी एमजीएम अस्पताल के रास्ते में वें लोग बाधा नहीं बनते हैं और ना ही लोगों को बनने देते हैं मौके में पहुंचे विकास सिंह ने दुकानदारों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्यायों से उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को अवगत कराया जाएगा । साथ ही विकास सिंह ने कहा की अस्पताल में किसी प्रकार की बाधा सब्जी वाले नहीं उत्पन्न कर रहे हैं उसके बावजूद भी अस्पताल का प्रबंधन
छोड़कर होमगार्ड के जवान बेवजह रोज कमाने खाने वाले सब्जी विक्रेताओं को तंग कर रहे हैं जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा ।
सब्जी विक्रेताओं में मुख्य रूप से सावन पटवा, सूरज प्रसाद, सुरेश गोराई, काजल सेन, उज्जवल पटवा, वासुदेव मंडल, हलदर महतो, गणेश गोराई, प्रकाश डे , महेश गोराई, संजीव साव, चरणजीत साहू, निमाई घोष, दीपन प्रसाद, मेघनाथ गोराई, सुखनू महतो, बबीता सिंह,खुशबू देवी, संजय घोष, प्रदीप पटवा, मन्नू गोराई अमित दास सहित सैकड़ो फुटकर सब्जी विक्रेताओं ने होमगार्ड के जवानों के बर्ताव का जमकर विरोध किया ।
मानगो:फुटकर सब्जी विक्रेताओं ने होमगार्ड के जवानों के व्यवहार का जमकर किया विरोध














