ख़बर को शेयर करें।

तेलंगाना : तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री के रूप में 7 दिसंबर को तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी शपथ लेंगे।

बताया जाता है कि कांग्रेस के वायनाड सांसद राहुल गांधी की पहली पसंद रेवंत रेड्डी ही थे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सहमति के बाद रेवंत रेड्डी के नाम का ऐलान किया गया है।इसके पहले विधायक दल की मीटिंग में रेवंत रेड्डी के नाम पर नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों ने मुहर लगाई थी।

विधायक दल की मीटिंग के बाद दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की मीटिंग हुई। मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित कई सीनियर लीडर्स मौजूद रहे।