वैशाली: जिले में सरेआम सिपाही की गोली मारकर हत्या करने वाले 2 बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में ढ़ेर कर दिया है ꫰ मुठभेड़ हाजीपुर-मुजफ्फरपुर नेशनल हाईवे पर हुई ꫰ आज दोपहर को बदमाशों ने गोली मारकर हाजीपुर के सराय थाना में कार्यरत सिपाही अमिताभ बच्चन की हत्या कर दी थी, जिसका बदला 2 घंटे के भीतर ले लिया गया ꫰
लूटपाट को रोकने गया था मृतक सिपाही
मामले की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि मृतक सिपाही मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के भदौरा का रहने वाला था ꫰ 2 महिने पहले सराय में उसकी पोस्टिंग हुई थी ꫰ सराय का रहने वाला एक युवक सेंट्रल बैंक से रूपये निकालकर अपने घर की ओर जा रहा था ꫰ बैंक से मोटी रकम निकालते देख, बदमाश बैंक के बाहर से ही उसके पीछे लग गए ꫰ जैसे ही युवक सूरज चौक पर पहुंचा, बदमाश उसपर टूट पडे और रूपये से भरा बैग छिनने लगे ꫰ पुलिस की पेट्रोलिंग टीम सूरज चौक पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देखते ही बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिसमें सिपाही अमिताभ की मौत हो गयी ꫰
भागने के प्रयास में मारे गए बदमाश