संवाददाता: आयुष दुबे
गढ़वा :- आज मंगलवार के दिन श्री सद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय के प्रांगण में अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) एक जिला स्तरीय मीटिंग कुंदन चंद्रवंशी की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिस का संचालन वरीय उपाध्यक्ष योगेंद्र पासवान ने किया। बैठक में मुख्य रूप से जिला प्रभारी राहुल तिवारी सह जिला प्रभारी राजन कुमार रवि उपस्थित थे।
बैठक में उपस्थित छात्र संघ के जिला अध्यक्ष कुंदन चंद्रवंशी ने कहा कि हम लोग छात्र संगठन को गढ़वा जिला के हर महाविद्यालय से लेकर सभी प्रखंडों में संगठन को विस्तार बहुत जल्द करेंगे। हर प्रखंड में प्रखंड कमेटी विस्तार करने के लिए प्रखंड प्रभारी की घोषणा किया जा रहा है। यह छात्र संगठन हमेशा छात्रों की आवाजों को बुलंद करने का काम करता है।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित जिला प्रभारी राहुल तिवारी ने कहा कि केंद्रीय कमेटी के निर्देशानुसार हम गढ़वा जिला में एक मजबूत संगठन बनाने के लिए आए हुए हैं और गढ़वा जिला में यह छात्र संगठन सबसे मजबूत होगा, इसके लिए संगठन के विस्तार हम सबों को लगना है। सह जिला प्रभारी राजन कुमार रवि ने कहा कि हम लोगों का छात्र संगठन हमेशा से छात्रों के हित के लिए कार्य करने का काम किया है और आगे भी इसी तरह छात्र-छात्राओं की आवाज को बुलंद करने का काम करेगा। आज के बैठक में प्रखंड प्रभारियों की घोषणा की गई है इस प्रकार हैं:
रंका व रमकंडा प्रखंड के लिए राजन कुमार रवि
भवनाथपुर और बिशनपुर प्रखंड के लिए कुंदन चंद्रवंशी
बंशीधर नगर प्रखंड के लिए राजेश कुमार सगमा
धुरकी प्रखंड के लिए अनुराग पासवान
रमना औरबरडीहा प्रखंड के लिए योगेंद्र पासवान
गढ़वा के लिए जयनंद कुमार
मेराल के लिए भगवान राम
डंडई के लिए कमलदेव
खरौंधी के लिए चंदेश्वर कुमार
केतार के लिए ऋषिकेश प्रकाश
चीनिया के लिए सुधाकर कुमार सुमन
मझिआंव के लिए विकास कुमार
कांडी के लिए शिवम कमलापुरी
डंडा के लिए दीपक कुशवाहा
भंडरिया के लिए संजय कुमार
बरगढ़ के लिए नरेंद्र कुमार सिंह
नामधारी कॉलेज के लिए ऋषिकेश प्रकाश
गढ़वा नगर के लिए सुनील कुमार कुशवाहा