उपायुक्त रांची की अध्यक्षता में भू-अर्जन सम्बन्धी मामलों की समीक्षा बैठक, परियोजनाओं में तेजी लाने के निर्देश

ख़बर को शेयर करें।

रांची: उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा आज दिनांक-16 अक्टूबर 2023 को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में भू-अर्जन सम्बन्धी मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में अपर समाहर्ता रांची, श्री राजेश कुमार बरवार, भूमि सुधार उप समाहर्ता रांची, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, श्री सुनील चंद्र, परियोजना निदेशक NHAI गुमला, श्री राजीव रंजन, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग रांची, श्री इसराइल मंसूरी, अंचल अधिकारी, नगड़ी, ओरमांझी, बेड़ो, इटकी, उप मुख्य अभियंता (निर्माण) द. पू. रेलवे, कानूनगो जिला भू-अर्जन कार्यालय रांची, श्री सुधांशु पाठक सभी परियोजना से सम्बंधित कानूनगो एवं सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

हटिया लोधमा बाई-पास रेलवे लाइन परियोजना

उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा ने हटिया लोधमा बाई-पास रेलवे लाइन परियोजना की समीक्षा करने पर सम्बंधित अधिकारी द्वारा बताया गया की परियोजना के अंतर्गत मौजा- सेम्बों, सिंहपुर, चेटे, बालालोंग, टीकराटोली का पंचाट घोषित कर दी गई है। रैयतों से आवेदन प्राप्त करने के लिए पूर्व में अंचल अधिकारी नगड़ी एवं अधियाची विभाग को निर्देशित किया गया था। लेकिन रैयतों के द्वारा आवेदन अत्यंत कम संख्या में दिया गया है। जिसपर उपायुक्त रांची, द्वारा आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु अधियाची विभाग को प्रचार-प्रसार करने एवं रैयतों को समझाते हुए आवेदन प्राप्त करने का निर्देश सम्बंधितअधिकारी को दिया । ताकि रैयतों का मुआवजा राशि नवंबर 2023 के अंत तक दे दिया जा सके।

उपायुक्त रांची द्वारा मौजा-कूदलौंग का प्राक्कलन पुनः तैयार करते हुए 3 दिनों के अंदर विभाग को भेजनें हेतु जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।

गुमला-पलमा परियोजना (NH-23)

उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा ने नेशनल हाईवे 23 (गुमला पलमा परियोजना) की समीक्षा करते हुए मौजा गड़गांव में गैर मजूरवा भूमि पर अवस्थित वैसी संरचनाऐ जिनका भुगतान किया जा चुका है। वैसे संरचनाओं को हटाने का निर्देश अंचल अधिकारी इटकी को दिया। साथ ही जरिया में अवस्थित वैसे ही संरचनाओं को हटाने का भी निर्देश अंचल अधिकारी बेड़ो को भी दिया। रैयतीकरण हेतु लंबित आवेदनों का निपटारा करने हेतु बैठक जल्द से जल्द कराते हुए इसका निष्पादन करने के लिए उपायुक्त रांची द्वारा अपर समाहर्ता को निर्देश दिया एवं अवशेष बचें राशि का भुगतान जल्द से जल्द करने के लिए परियोजना के अतिरिक्त भू-अर्जन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी बेड़ो को निर्देश दिया।

NH-33 रांची रड़गांव सेक्शन परियोजना

उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा रांची-रड़गांव सेक्शन परियोजना की समीक्षा करते हुए इस परियोजना के अंतर्गत हेदलहातु टोल प्लाजा में यथा संभव भुगतान की जाने वाली 2 करोड़ रूपये का भुगतान करने हेतु जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया।

उपायुक्त रांची द्वारा रांची रिंग रोड़ बाईपास में अवशेष राशि एवं सड़क निर्माण में आने वाली बाधाओं को समाप्त करने के लिए जिला भू- अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया।

कांटाटोली, सिरमटोली फलाई ओवर निर्माण परियोजना

उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा कांटाटोली, सिरमटोली फलाई ओवर निर्माण परियोजना की समीक्षा करते हुए इस परियोजना के अंतर्गत कुल प्राप्त-11 आवेदन की जाँच एवं भुगतान के पूर्व की सारी कार्रवाई कर ली गई है। जिसमें उपायुक्त रांची, से पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के द्वारा भी इन 11 आवेदकों का भुगतान करने का अनुरोध किया गया। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रांची द्वारा बताया गया की जैसे मुआवजा भुगतान में आई तकनीकी खराबी दूर हो जाती है, वैसे ही भुगतान की राशि लाभुकों के खाते में चली जाएगी। जिस पर उपायुक्त रांची द्वारा इसके अतिरिक्त भी इस परियोजना में लाभुकों को चिन्हित करते हुए मुआवजा भुगतान करने के लिए सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया।

रांची रेलवे स्टेशन दूसरा पहुंच पथ परियोजना

रांची रेलवे स्टेशन दूसरा पहुंच पथ परियोजना की समीक्षा क्रम में उपायुक्त रांची को कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग द्वारा बताया गया की कुल-2 रैयतों के द्वारा निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न की जा रही है, जिसकी सूची उनके द्वारा जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को दी गई है। जिसपर उपायुक्त रांची द्वारा सम्बंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा की व्यक्तिगत रूचि लेते हुए मुआवजा भुगतान करने को कहा। मालूम हो की इस सड़क से रांची स्टेशन से डोरंडा, कुसई कॉलोनी एवं रांची हवाई अड्डा के तरफ जाने वालें लोगों को काफ़ी सुविधा होंगी।

भारत माला परियोजना (ओरमांझी गोला सेक्सन)

उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा ने भारत माला परियोजना (ओरमांझी गोला सेक्सन) की समीक्षा किया। जिसमें अंचल अधिकारी ओरमांझी सह सक्षम पदाधिकारी भारत माला परियोजना के द्वारा जानकारी दी गई की मौजा तापे में संरचना की राशि 1 करोड़ 43लाख रूपये एवं मौजा-पालू, रोला, लोटका, चाडू में भूमि का मुआवजा राशि कुल-3.5 करोड़ का अभिलेख भुगतान हेतु तैयार है जिसका भुगतान की कार्रवाई की जा रही है। जिसपर उपायुक्त रांची, द्वारा निर्देश दिया गया की बताई जा रही राशि का भुगतान इस शुक्रवार तक कर दिया जाए एवं साथ ही अवशेष बचे लगभग 68 करोड़ रूपये का भुगतान हेतु योजना बनाते हुए भुगतान करने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में उपस्थित स्थल अभियंता को निर्देश देते हुए कहा की गोला की ओर से अधिग्रहित की गई भूमि का मुआवजा भुगतान कर दी गई है। इसलिए निर्माण कार्य इन क्षेत्रों में तेजी के साथ हो यह सुनिश्चित करें।

अरगोड़ा-कटहल मोड़ सड़क चौड़ीकरण परियोजना

उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा समीक्षा क्रम में अरगोड़ा-कटहल मोड़ सड़क चौड़ीकरण परियोजना में कुल-108 आवेदनों का त्वरित जाँच प्रतिवेदन जिला भू-अर्जन कार्यालय रांची को भेजने के लिए सम्बंधित अंचल अधिकारी को निर्देश दिया।

बिरसा मुंडा हवाई अड्डा विस्तारीकरण परियोजना

उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा ने बिरसा मुंडा हवाई अड्डा विस्तारीकरण परियोजना की समीक्षा करते हुए इसमें जिन रैयतों का मुआवजा भुगतान लंबित है, उनका भुगतान करने के लिए उपायुक्त रांची, द्वारा जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया एवं बैठक समाप्ति के पूर्व जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा की अगली बैठक में परियोजना के सहायक और अमीन भी शामिल होंगे।

Video thumbnail
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के जश्न के दौरान हिंसा, आर्मी ने संभाला मोर्चा
02:16
Video thumbnail
गढ़वा में पटाखा दुकान में भीषण आग, चार बच्चों समेत पांच की दर्दनाक मौत
01:01
Video thumbnail
एक दिवसीय मनी प्राइज हॉकी प्रतियोगिता का हुआ फाइनल
01:08
Video thumbnail
Ed की बड़ी छापामारी, छत्तीसगढ़ पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके बेटे के 14 ठिकानों पर रेड
01:06
Video thumbnail
गढ़वा पुलिस की बड़ी सफलता: 45 लाख की अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार
02:16
Video thumbnail
फ्लाइट में महिला ने उतार दिए सारे कपड़े, न्यूड होकर किया हंगामा
01:01
Video thumbnail
पत्नी कल्पना संग पहुंचे सीएम हेमंत,कदमा जाहेरथान में पूजा, प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की
00:59
Video thumbnail
सदन में मोबाइल नियमों की अनदेखी! BJP विधायक रागिनी सिंह पर भड़के स्पीकर और मंत्री इरफान
03:21
Video thumbnail
विधानसभा में उपहार संस्कृति पर रोक लगे – विधायक जयराम महतो करेंगे स्पीकर को पत्र
01:46
Video thumbnail
महिला दिवस के उपलक्ष में लघु कुटीर उद्यम विकास बोर्ड ने सेप्टी किट किया वितरित
00:50
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles