झारखंड वार्ता न्यूज
गढ़वा:- आज शनिवार (6 अप्रैल) को भंडरिया प्रखंड के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक गढ़वा दीपक कुमार पांडेय द्वारा रंका अनुमंडल अंतर्गत सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के साथ लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी से मतदान केंद्रों पर एएमएफ के तहत दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली गई।

अधिकांश मतदान केंद्रों पर ए०एम०एफ सुविधा होने की जानकारी सेक्टर पदाधिकारी द्वारा दी गई। कुछ मतदान केंद्र पर बिजली एवं पेयजल की समस्या के मद्देनजर कार्यपालक अभियंता विद्युत एवं पेयजल प्रमंडल को उक्त सुविधाओं को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।

इस दौरान क्षेत्र के अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाएं एवं सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिकोण से की गई तैयारी की जानकारी ली गई।
