जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में भू-अर्जन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक, मुआवजा भुगतान में तेजी लाने का निर्देश

On: December 16, 2023 6:05 PM

---Advertisement---
झारखंड वार्ता
* भू-अर्जन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक
* उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक
* पथ निर्माण विभाग एवं एनएचएआई द्वारा संचालित विभिन्न सड़क परियोजनाओं में भू-अर्जन एवं रैयतों को मुआवजा भुगतान की समीक्षा
* रैयतों को मुआवजा भुगतान में तेजी लाने का निर्देश
रांची:- उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आज दिनांक 16 दिसंबर 2023 को भू-अर्जन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में अपर समाहर्त्ता, रांची श्री राजेश बरवार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, रांची श्री सुनील चंद्र, परियोजना निदेशक एनएचएआई श्री राजीव रंजन, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण, अतिरिक्त जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी ओरमांझी, अंचल अधिकारी अरगोड़ा, अंचल अधिकारी शहर, अंचल अधिकारी नगड़ी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा पथ निर्माण विभाग एवं एनएचएआई द्वारा संचालित विभिन्न सड़क परियोजनाओं में भू-अर्जन एवं रैयतों को मुआवजा भुगतान की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गयी। उपायुक्त ने कहा कि महत्वपूर्ण परियोजनाओं में छोटी-छोटी बिन्दुओं के कारण बाधा उत्पन्न न हो, त्रुटि का निराकरण कर रैयतों को यथाशीघ्र मुआवजा भुगतान करायें।
अरगोड़ा सड़क चौड़ीकरण कार्य समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण ने बताया कि बिजली के खंभों को हटाये जाने हेतु विभाग द्वारा एस्टीमेंट उपलब्ध कराया जाना बाकी है, उपायुक्त ने बैठक के दौरान ही बिजली विभाग के संबंधित कार्यपालक अभियंता को फोन कर इस्टीमेंट दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराने को कहा।
उपायुक्त ने जिले में पथ निर्माण विभाग एवं एनएचएआई द्वारा संचालित विभिन्न सड़क परियोजनाओं में संबंधित पदाधिकारियों को नियमानुसार सत्यापन कर शेष रैयतों को मुआवजा भुगतान जल्द से जल्द सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।