रांची: संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा आयोजित की जाने वाली COMBINED RECRUITMENT ( RT-XIV, XV, XVI) TESTS, 2023 के सम्बन्ध में आज दिनांक- 03-10-2023 को दक्षिणी छोटानागपुर के प्रमंडलीय आयुक्त श्री मनोज कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा, आयुक्त के सचिव श्री जुल्फिकार अली, वरीय पुलिस अधीक्षक, सिटी एसपी, रांची एवं केन्द्राधीक्षकों सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए।
दिनांक- 07-10-2023 एवं 08-10-2023, दो दिन परीक्षाएं होंगी आयोजित
COMBINED RECRUITMENT (RT-XIV, XV, XVI) TESTS, 2023 राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौ सेना अकादमी परीक्षा (I) एवं सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (I) 2023 दिनांक 07-10-2023,एवं दिनांक- 08-10-2023 को निर्धारित है। परीक्षा के सफल आयोजन हेतु कुल 08 परीक्षा उप केन्द्र बनाएं गए है। दिनांक- 07-10-2023 को COMBINED RECRUITMENT (XIV-21) की परीक्षा क्रमशः 01 (एक), 01 (एक) परीक्षा उप केन्द्र पर द्वितीय पाली 02.00 अप० बजे अपराह्न से 4.00 अप० तक आयोजित की जायेगी।
परीक्षा में कुल 5324 परीक्षार्थी होंगे सम्मिलित
दिनांक 08.10.2023 को क्रमशः COMBINED RECRUITMENT (XV-3280 & XVI-1890) की परीक्षा 08 (आठ) परीक्षा उप-केन्द्रों पर दो पालियों (प्रथम पाली – 09.30 पूर्वा० से 11.30 पूर्वा० द्वितीय पाली 02.00 अप० बजे अपराह्न से 4.00 अप० तक) में आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं में कुल 5324 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
इन परीक्षा केन्द्रों पर कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा का आयोजन कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु स्थानीय निरिक्षण अधिकारीयों, सहायक समन्वय पर्वेक्षक एवं केन्द्राधीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा के सफल संचालन हेतु स्थानीय निरिक्षण अधिकारीयों, सहायक समन्वय पर्वेक्षक एवं केन्द्राधीक्षकों को उनके कार्य एवं उत्तरदायित्व से अवगत कराया गया। स्थानीय निरीक्षी पदाधिकारी को परीक्षा के एक दिन पूर्व दिनांक- 06-10-2023 एवं दिनांक- 07-10-2023 को परीक्षा केन्द्रो का निरिक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया। साथी ही सभी को परीक्षा के निर्धारित समय से दो घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होने को कहा गया।
परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की जांच प्रक्रिया के दौरान तकनीकी उपकरणों की जांच पर विशेष ध्यान देने, परीक्षा के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु जनरेटर की व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता की जांच करने के निर्देश दिए गए ꫰