---Advertisement---

मझिआंव: ई-केवाईसी में लापरवाही पर डीलरों को सख्त चेतावनी, राशन वितरण की प्रगति की हुई समीक्षा

On: July 28, 2025 8:16 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): प्रखंड मुख्यालय में आज प्रखंड सभागार में सभी राशन डीलरों की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने की। यह बैठक उपायुक्त के निर्देश पर बुलाई गई थी। बैठक में निर्देश दिया गया कि 31 जुलाई तक सभी पात्र लाभुकों का ई-केवाईसी हर हाल में पूरा किया जाए, और जो लाभुक अयोग्य पाए जाएं, उनके नाम सहित प्रस्ताव एक सप्ताह के भीतर प्रखंड कार्यालय में जमा किया जाए।

ई-केवाईसी में लापरवाही बरतने वाले डीलरों के विरुद्ध निलंबन तक की कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। प्रशासन ने राशन व्यवस्था को पारदर्शी और सुचारू बनाए रखने की बात दोहराई, ताकि योजना का लाभ सही लाभुकों तक पहुंचे।

बैठक के दौरान चना दाल वितरण की समीक्षा की गई। पाया गया कि अभी तक केवल 80% चना दाल का वितरण हुआ है, जिसे शीघ्र 100% तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया। साथ ही जून, जुलाई और अगस्त महीने का तीन माह का राशन 96% तक वितरित हो चुका है, शेष राशन को जल्द वितरित करने का निर्देश दिया गया है।

हरा राशन कार्डधारियों को सितंबर 2024 और जुलाई 2025 का दो माह का राशन एक साथ दिया जाना था, लेकिन अभी तक केवल 50% वितरण ही हुआ है। इस पर प्रखंड प्रशासन ने नाराजगी जताई और सभी लाभुकों को सूचित करते हुए इसे भी 31 जुलाई तक शत-प्रतिशत वितरित करने का सख्त निर्देश दिया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now