निरंजन प्रसाद
गारू: बुधवार को गारू प्रखंड सभागार में प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अभय कुमार ने की। बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मियों ने भाग लेकर जनहित से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अबुआ आवास योजना तथा पेंशन योजनाओं की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई। बीडीओ ने कई पंचायतों में विकास कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए संबंधित पंचायत सचिवों को तय समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा राशन कार्ड, पेयजल, स्वास्थ्य, कृषि, बिजली एवं बाल विकास से संबंधित समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए विभागीय समन्वय को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया।बैठक के अंत में श्री अभय कुमार ने कहा कि ‘सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।’
बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।














