ख़बर को शेयर करें।

रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में दरार पड़ गई है। दरअसल झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन के अंदर चल रही खिंचतान के बीच माले ने इंडिया गठबंधन से बाहर होने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार राजधनवार विधानसभा सीट को लेकर माले और झामुमो के बीच सहमति नहीं बन पाई, जिसके बाद सीपीआई माले ने खुद को अलग करने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद माले अपने उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची जारी करेगा।