---Advertisement---

RIMS-2 विवाद: पुलिस व ग्रामीणों में हिंसक झड़प, सिल्ली डीएसपी और एडीएम समेत कई घायल

On: August 24, 2025 9:30 PM
---Advertisement---

रांची: जिले के कांके प्रखंड के नगड़ी इलाके में प्रस्तावित रिम्स-2 (RIMS-2) परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण का विवाद रविवार को उग्र हो गया। सुबह से ही हजारों की संख्या में ग्रामीण धान की रोपाई करने के लिए जमीन पर पहुंचे। प्रशासन द्वारा रोकने की कोशिश किए जाने पर स्थिति बेकाबू हो गई और दिनभर पुलिस और आक्रोशित ग्रामीणों के बीच तीखी झड़प होती रही।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागने पड़े। कई बार बल प्रयोग के बाद भी ग्रामीण पीछे हटने को तैयार नहीं थे।

ग्रामीणों का आरोप और विरोध

ग्रामीणों का कहना है कि जिस उपजाऊ खेती योग्य जमीन पर सरकार रिम्स-2 बनाने की योजना बना रही है, वह उनकी आजीविका का मुख्य साधन है। वे किसी भी कीमत पर इस जमीन को सरकार को देने को तैयार नहीं हैं। इसी विरोध के तहत उन्होंने आज सामूहिक रूप से खेत में धान की रोपाई की।

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर हमला

रांची के पुलिस अधीक्षक प्रवीण पुष्कर ने बताया कि ग्रामीणों ने आज सरकारी काम में बाधा डालते हुए सुरक्षा घेरे को तोड़ा और जमीन पर कंटीले तारों से की गई बाड़ को काट दिया। इस क्रम में हुई हिंसा में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके अलावा सिल्ली के डीएसपी और रांची के एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) को भी चोटें आई हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।

निषेधाज्ञा का उल्लंघन

एसपी ने बताया कि पूरे इलाके में धारा 144 लागू थी, बावजूद इसके बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होकर विरोध करने पहुंचे और नियमों का उल्लंघन किया। पूरी घटना की वीडियोग्राफी कराई गई है। एसपी ने कहा कि इसमें शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इलाके में तनाव, सुरक्षा कड़ी

दिनभर की घटना के बाद नगड़ी और आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल है। बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now