---Advertisement---

सत्ता के घौंस में पूर्व मंत्री गढ़वा की सांस्कृतिक विरासत को मिटाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं : रिंकू तिवारी

On: September 10, 2025 5:01 PM
---Advertisement---

गढ़वा: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रिंकू तिवारी ने पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर पर गढ़वा की सांस्कृतिक विरासत और जनसांख्यिकी को बदलने का आरोप लगाया है। तिवारी ने कहा कि पूर्व मंत्री लगातार गढ़वा के सांस्कृतिक मूल्यों पर हमला कर रहे हैं, जिससे बहुसंख्यक हिंदू समाज की भावनाएं आहत हो रही हैं।


तिवारी ने तीन प्रमुख घटनाओं का उल्लेख करते हुए पूर्व मंत्री पर निशाना साधा:


मां गढ़देवी गेट: उन्होंने आरोप लगाया कि मिथिलेश ठाकुर ने मां गढ़देवी के मंदिर के प्रवेश द्वार पर अपने माता-पिता का नाम लिखकर देवी का अपमान करने की कोशिश की।


रंका मोड़ पर घंटाघर: तिवारी ने घंटाघर को ‘गुलामी का प्रतीक’ बताते हुए कहा कि इसे बनाकर गढ़वा के लोगों को नीचा दिखाने का प्रयास किया गया है।


मझिआंव मोड़ पर प्रतिमा: उन्होंने कहा कि नगर पंचायत द्वारा ‘अटल चौक’ के रूप में अधिसूचित मझिआंव मोड़ पर सत्ता का दुरुपयोग करते हुए जनभावनाओं के विपरीत अब्दुल हमीद की प्रतिमा स्थापित की गई है। तिवारी ने इस कदम को बहुसंख्यक हिंदू समाज की भावनाओं को कुचलने जैसा बताया।


भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान


रिंकू तिवारी ने महागठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इसे ‘कबाड़ कर फेंकना’ ही एकमात्र विकल्प है। उन्होंने बहुसंख्यक समाज से अपील की कि वे अपनी भावनाओं की रक्षा के लिए और पूरे राज्य में भाजपा की सरकार बनाने के लिए प्रयास करें। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं किया गया, तो वर्तमान सरकार उनकी भावनाओं को इसी तरह रौंदती रहेगी।


‘भटके हुए युवाओं’ से अपील


तिवारी ने अपने समाज के कुछ ‘भटके हुए’ युवाओं से भी अपील की। उन्होंने इसकी तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से की, जिसे राजा-महाराजाओं ने थोड़े से प्रलोभन में सहयोग देकर देश को 200 साल की गुलामी में धकेल दिया था। इसी तर्ज पर, उन्होंने युवाओं से कहा कि वे थोड़े से लालच में आकर अपनी सांस्कृतिक विरासत पर हो रहे हमले के खिलाफ खड़े हों और गढ़वा की पहचान को बचाने में मदद करें।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now