गढ़वा:- भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे ने कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि झामुमो सरकार का, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सिर्फ ढकोसला है। जनता को ठगने का काम हो रहा है, गढ़वा जिला सहित पूरे झारखंड में आपातकाल की स्थिति बनी हुई है। बालु के अभाव में गरीब का घर नहीं बन रहा है, लेकिन झामुमो के मंत्री व विधायक विकास का झूठा ढोल पीट रहे हैं, जिसे जनता देख रही है। चारों तरफ खुलेआम भ्रष्टाचार, अव्यवस्था फैला हुआ है। झामुमो सरकार में बैठे अधिकारी, पदाधिकारी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं। पदाधिकारी झामुमो कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं, आम जनता का कोई काम नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार ने जनहित में एक भी योजना नहीं बनाया फिर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में झामुमो सरकार का उपलब्धि क्या है! गढ़वा सहित पूरे झारखंड में सिर्फ केन्द्र सरकार की योजना चल रही है, लेकिन झामुमो के लोग केंद्र सरकार की योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन समारोह आयोजित कर जनता को भ्रमित करने का असफल प्रयास करते हैं। जिसे आम जनता ठीक से समझ रही है, आनेवाले दिनों में झामुमो सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए आम जनमानस संकल्पित हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पूरी तरह से फेल हो चुका है, इस कार्यक्रम के नाम पर जनता के पैसे का दोहन किया जा रहा है। झामुमो सरकार ने चार साल में एक भी योजना नहीं बनाई, बल्कि केन्द्र सरकार की योजना आयुष्मान भारत योजना सहित अन्य कई योजनाओं को रोकने का काम किया है, जिसका लाभ आम जनमानस को मिलता लेकिन झामुमो के मंत्री व विधायक के इशारे पर केंद्र सरकार के योजना को बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों देश के कई राज्यों में हुए चुनाव में जनता ने भ्रष्टाचार, माफिया राज, अव्यवस्था फैलाने वाले सरकार को उखाड़ फेंकने का काम किया है। झारखंड की जनता भी झामुमो सरकार की भ्रष्टाचार, माफिया राज, अव्यवस्था को जान चुकी है, आनेवाले दिनों में झामुमो को सत्ता से उखाड़ फेंकने में युवाओं की अहम भूमिका होगी। उन्होंने जिले के तमाम अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अधिकारी झामुमो कार्यकर्ता की तरह काम करना बंद करें, वे एक अधिकारी हैं तो जनहित में काम करें अन्यथा भाजपा ऐसे अधिकारी पदाधिकारी को चिंहित कर रही है। मौके पर मुख्य रूप से भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अविनाश पासवान, जिला मंत्री संजय जायसवाल, जिला मिडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत पाण्डेय, नवीन जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।