बिहार: छठ पूजा के बाद बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार जोरों पर है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के बीच आरोप प्रत्यारोप जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि टिकारी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने गए एनडीए के प्रमुख घटक दल हम के प्रत्याशी व पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर अनिल कुमार पर असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस गांव में पहुंची और स्थिति को सामान्य करने का प्रयास किया. गांव को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है. पुलिस इस घटना में संयुक्त लोगों की तलाश कर रही है. फिलहाल पुलिस हम प्रत्याशी अनिल कुमार को सुरक्षा व्यवस्था के बीच इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।
घटना गुरुवार देर शाम को कोच थाना क्षेत्र के दिघौरा गांव में हुई. इस हमले में विधायक को हल्की चोट भी आई है.
बताया जा रहा है कि चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे डॉ अनिल कुमार के साथ ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के विषय पर सवाल जवाब शुरू किया जो बाद में तीखी बहस में बदल गई. इसी क्रम में हम प्रत्याशी अनिल कुमार और उनके समर्थकों पर अचानक भीड़ में मौजूद सामाजिक तत्वों ने पथराव और फायरिंग शुरू कर दिया. इस घटना में प्रत्याशी व उनके समर्थकों को संभालने का मौका नहीं मिला. वहीं घटना में डॉक्टर अनिल कुमार से घायल हो गए. उनके हाथ व सिर में गंभीर रूप से चोटें आई हैं. उनके समर्थकों पर भी हमला हुआ. जिसमें कई समर्थक भी घायल हैं. जानकारी के अनुसार उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी गई.
हम प्रत्याशी ने RJD के समर्थकों पर लगाया आरोप
वहीं, इस पूरी घटना को लेकर अनिल कुमार ने बताया कि वह अपने लिए वोट मांगने के लिए आए थे. लेकिन वहां मौजूद राष्ट्रीय जनता दल के समर्थकों ने उनके साथ बदतमीजी की और मेरे और मेरे साथियों पर हमला कर दिया. इस दौरान उन्होंने अपनी हत्या का साजिश रचने का भी आरोप लगाया.










