पटना: राजधानी पटना में अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस व्यवस्था को खुली चुनौती दी है। बीती रात राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने राजद नेता और जमीन कारोबारी राजकुमार राय उर्फ आला यादव को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
राजकुमार राय मूल रूप से वैशाली जिले के राघोपुर प्रखंड अंतर्गत रामपुर श्यामचंद गांव के रहने वाले थे। वे पंचायती राज प्रकोष्ठ राजद के वैशाली जिलाध्यक्ष भी रह चुके थे और पूर्व में राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके थे। बताया जाता है कि इस बार वे तेजस्वी यादव के गढ़ राघोपुर से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में थे।
जानकारी के मुताबिक, राजकुमार राय जमीन कारोबार से भी जुड़े थे। प्रथमदृष्टया पुलिस को हत्या के पीछे जमीन विवाद और पैसों के लेन-देन की वजह सामने आ रही है।
गवाहों के मुताबिक, रात करीब 9 बजे जैसे ही राजकुमार राय घर से निकले, घात लगाए बैठे दो अज्ञात बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ छह गोलियां दाग दीं। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद कंकड़बाग मेन रोड की ओर फरार हो गए।
घटना स्थल मृतक के घर से महज 70 मीटर की दूरी पर है। हत्या के बाद समर्थक उन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक राजकुमार राय अपने पीछे पत्नी और दो पुत्रियों को छोड़ गए हैं। एक बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि दूसरी अभी अविवाहित है। घटना के बाद परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पूर्वी सिटी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि हत्या के मामले में कई एंगल से जांच चल रही है।
राजकुमार राय के चालक और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अपराधियों की पहचान के लिए मोबाइल टावर लोकेशन की भी मदद ली जा रही है, पुलिस का मानना है कि वारदात में दो मुख्य हमलावर शामिल थे, लेकिन अन्य अपराधी भी लाइनर के रूप में आसपास मौजूद थे।
इस हत्या ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। राघोपुर क्षेत्र में राजकुमार राय की राजनीतिक सक्रियता और चुनावी तैयारी को देखते हुए इसे सिर्फ व्यक्तिगत विवाद नहीं बल्कि राजनीतिक रंजिश से भी जोड़ा जा रहा है।
पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव: राजद नेता और जमीन कारोबारी राजकुमार राय की दिनदहाड़े हत्या, अपराधियों ने दौड़ाते हुए मारी 6 गोलियां

