---Advertisement---

पलामू में सड़क दुर्घटनाः बस की चपेट में आने से महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया रोड जाम

On: November 4, 2023 8:45 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

पलामूः जिले के छतरपुर थाना चौक के पास बस की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. महिला की पहचान छतरपुर थाना क्षेत्र निवासी मंटू सिंह के पत्नी ज्ञानती देवी के रूप में हुई है. वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध जताया. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

सड़क पार करने के दौरान महिला बस की चपेट में आई

जानकारी के अनुसार सिंह ट्रेवल्स की बस छत्तीसगढ़ के कोरबा से डेहरी ऑन सोन जा रही थी. वहीं महिला सुबह करीब 6:30 बजे मॉर्निंग वॉक करने घर से निकली थी. इस क्रम में महिला सड़क पार करने लगी. इसी दौरान सामने से आ रही बस की चपेट में आ गई. बस चालक के खिलाफ कार्रवाई में जुटी पुलिसःवहीं, इस संबंध में छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया है. पुलिस बस चालक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. खबर लिखे जाने तक परिजन शव के साथ घटना स्थल पर ही डटे रहे. महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना औरंगाबाद-मेदिनीनगर मुख्य पथ पर छत्तरपुर थाना के समीप हुई है।

घटना से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. इस बात की जानकारी मिलते ही छतरपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में जुट गई. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बताया जाता है कि अगर बस चालक की लापरवाही सामने आई तो उस पर गाज गिरनी तय है.

बस चालक के खिलाफ कार्रवाई में जुटी पुलिस

वहीं, इस संबंध में छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया है. पुलिस बस चालक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. खबर लिखे जाने तक परिजन शव के साथ घटना स्थल पर ही डटे रहे.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now