गढ़वा: जिला सड़क सुरक्षा समिति की सोमवार को हुई बैठक में सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए चार प्रमुख ब्लैक स्पॉट को चिह्नित कर तत्काल सुधार की मांग की गई।

बैठक में रिंकू तिवारी ने कहा कि जिले में कई स्थानों पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। इन्हें रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विशेष रूप से चार स्थलों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित किया
1. बाईपास सड़क पर डुमरो मोड़
2. बाईपास सड़क पर टोल गेट से एक किलोमीटर आगे बेलचंपा
3. बाईपास सड़क पर मेराल नेनुआ मोड़ के पास
4. गढ़वा-रंका रोड स्थित अनराज घाटी (हाल ही में नवनिर्मित)
उन्होंने कहा कि इन चारों स्थलों पर अब तक कोई सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गए हैं, जिसके कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं।
रिंकू तिवारी ने उपायुक्त गढ़वा का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि उपायुक्त महोदय ने चारों ब्लैक स्पॉट पर तुरंत सुधार कार्य शुरू करने के लिए एनएच पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं। साथ ही, जिला परिवहन पदाधिकारी को भी व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण कर इन स्थलों पर अंडरपास अथवा अन्य उपयुक्त विकल्प सुझाने और सरकार को रिपोर्ट भेजने का आदेश दिया गया है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि इन कार्रवाइयों से भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी और आमजन सुरक्षित रूप से आवागमन कर सकेंगे।














