लातेहार:- मनिका प्रखंड मे तेज बारिश होने के कारण रोड एवं तालाब हुआ क्षतिग्रस्त। मनिका से बेसना जाने वाला रोड तेज बारिश के कारण रोड बह गया। बेसना में रहने वाले ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है वही मनिका से सटा हुआ बांडी गांव में तालाब तेज बारिश के कारण तलाव का बांध आधा क्षतिग्रस्त हो चुका है ग्रामीणों को बाड़ी से मनिका जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तालाब का बांध आधा क्षतिग्रस्त होने के बाद ग्रामीणों में दहशत है कि पूरा बाध टूट जाता है तो काफी किसानो के नुकसान होगा।

जो कि तालाब के सटे हुए किसानों ने अपने-अपने खेतों में धान की बीज किया हुआ है बांध टूट जाने से सभी किसानों का धान का बी बह जाएगा।ग्रामीणों का कहना है 1993 एक बार तालाब का बांध टूटा था। दूसरा बार तालाब का बांध क्षतिग्रस्त हुआ है।
