---Advertisement---

खोखमा गांव में सड़क का निर्माण कार्य शुरू, ग्रामीणों में खुशी की लहर

On: October 8, 2024 12:46 PM
---Advertisement---

नवा बाजार (पलामू): ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद ने कहा कि क्षेत्र की समस्याएं अनगिनत हैं, लेकिन आपका बेटा अपनी पूरी क्षमता से आपके लिए काम करवा रहा है। खोखमा गांव की ख़राब सड़क के निर्माण का कार्य मैंने शुरू करवाया है। आपकी सेवा में मैं दिन-रात समर्पित हूँ। विकास की इस यात्रा में आपका साथ और समर्थन मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण है। यह सड़क यहां के लोगों के लिए जीवनरेखा बनेगी। इससे न केवल आवागमन सुगम होगा बल्कि क्षेत्र के किसानों को भी फायदा होगा, जो अपने उत्पाद को आसानी से बाजार तक पहुंचा सकेंगे।”


स्थानीय निवासियों ने इस सड़क निर्माण कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ब्रह्मदेव प्रसाद द्वारा उठाया गया यह कदम क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इससे यातायात के साथ-साथ स्थानीय व्यवसायों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

ब्रह्मदेव प्रसाद ने क्षेत्र के ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि पूरे बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में जहाँ-जहाँ सड़क खराब है वहाँ पर इसे बनवाने का कार्य किया जायेगा। इसके लिए आम जनता के सहयोग की अपेक्षा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now