गिरिडीह:- ईडी (ED) द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जमीन घोटाले मामले में पूछताछ के खिलाफ झामुमो कार्यकर्ताओं और आदिवासी संगठन ने मोर्चा खोल दिया है।
जिले में जेएमएम (JMM) कार्यकर्ता और आदिवासी संगठनों के लोगों ने स्थानीय जेएमएम (JMM) कार्यालय के समीप शहर के बस पड़ाव रोड़ को जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण वाहनों का परिचालन बाधित हो गया, लगभग एक घंटे बाद जाम को खत्म किया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
विरोध प्रदर्शन में शामिल आदिवासी संगठनों का समर्थन जेएमएम (JMM) जिला अध्यक्ष संजय सिंह, रॉकी सिंह, राकेश रंजन, अभय सिंह, शाहनवाज अंसारी समेत अन्य जेएमएम नेताओं ने किया। रोड़ जाम के कारण गिरिडीह-रांची और धनबाद रोड़ पर यातायात सबसे ज्यादा प्रभावित रहा। जाम के कारण कई यात्री वाहन, वैकल्पिक रास्तों से रवाना हुए। इस दौरान पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखा।