---Advertisement---

गुमला: सर्विस रोड़ न बनने से ग्रामीणों में भारी रोष, विरोध में सड़क जाम

On: June 25, 2024 1:55 PM
---Advertisement---

गुमला: सिसई थाना क्षेत्र के पोटरो गांव में स्थित प्राचीन बूढ़ा महादेव मंदिर तक पहुंच पथ नहीं देने को लेकर आस पास के गांव के ग्रामीण मंगलवार को एकजुट हुए और निर्माणाधीन एन एच बाईपास रोड़ को जाम किया।

पोटरो, सकरौली, भदौली व कुम्बाटोली गांव के सैकड़ों लोग मंगलवार की सुबह साढ़े नौ बजे सड़क निर्माण करा रहे आर के डी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा महादेव मंदिर तक आने जाने वाले सड़क को बंद कर देने के विरुद्ध में सड़क पर उतर कर जाम कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना था कि बाईपास रोड़ बनने के समय कंपनी द्वारा जो मैप दिखाया गया था उसमें मंदिर और बस पड़ाव तक पहुंच पथ का नक्शा दिया गया था। इस पर शुरुआत में काम भी चालू किया गया था, बाद में अचानक उसे बंद कर दिया गया।

सड़क से कुछ दूरी पर प्राचीन व ऐतिहासिक बूढ़ा महादेव मंदिर है। मंदिर में गांव सहित प्रखंड के और विभिन्न क्षेत्रों के श्रद्धालु भक्त प्रति दिन पुजा पाठ करने आते हैं। बाईपास रोड बनने से पहले मंदिर तक आने जाने का रास्ता था, जिसे बंद कर दिया गया। उस वक्त ग्रामीणों की शिकायत पर कंपनी के अधिकारी व कर्मीयों ने मंदिर तक पहुंच पथ बनाने की बात कहकर नक्शा भी दिखाया था। पर अब जब बाईपास रोड लगभग बन गया है तो मंदिर तक जाने के लिए रास्ता नही बनाया जा रहा है। साथ ही बस पड़ाव तक जाने के लिए गांव वालों को रास्ता नही दिया जा रहा है।

वहीं आगामी 15 जुलाई को उक्त महादेव मंदिर में भगवान नन्दी का प्राण प्रतिष्ठा के लिए कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है। आर के डी कंस्ट्रक्शन कंपनी के रवैए से आस पास के गांव के ग्रामीणों में भारी रोष देखने को मिल रहा है। जाम की सूचना पर सिसई पुलिस जाम स्थल पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। उपायुक्त व बीडीओ को आवेदन देकर समस्या से अवगत कराने की बात पर ग्रामीणों ने सुबह करीब साढ़े दस बजे सड़क जाम हटाया और उपायुक्त, बीडीओ व सीओ को ज्ञापन सौंपकर समस्या का निदान करने और मंदिर व बस पड़ाव तक पहुंच पथ बनवाने की मांग की है।

इस मौके पर धनेश्वर साहू, रामविलास साहू, शिवपूजन साहू, ओम प्रकाश साहू, संदीप साहू, अजीत साहू, कुंदन साहू, सोनू साहू, मुकेश श्रीवास्तव, पंकज कुमार साहू, इंदु देवी, रीता देवी, रिंकी देवी, जानकी देवी, सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now