गुमला: सिसई थाना क्षेत्र के पोटरो गांव में स्थित प्राचीन बूढ़ा महादेव मंदिर तक पहुंच पथ नहीं देने को लेकर आस पास के गांव के ग्रामीण मंगलवार को एकजुट हुए और निर्माणाधीन एन एच बाईपास रोड़ को जाम किया।
![](https://jharkhandvarta.com/wp-content/uploads/2024/06/img-20240625-wa00437536382043008602119-1024x458.jpg)
पोटरो, सकरौली, भदौली व कुम्बाटोली गांव के सैकड़ों लोग मंगलवार की सुबह साढ़े नौ बजे सड़क निर्माण करा रहे आर के डी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा महादेव मंदिर तक आने जाने वाले सड़क को बंद कर देने के विरुद्ध में सड़क पर उतर कर जाम कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना था कि बाईपास रोड़ बनने के समय कंपनी द्वारा जो मैप दिखाया गया था उसमें मंदिर और बस पड़ाव तक पहुंच पथ का नक्शा दिया गया था। इस पर शुरुआत में काम भी चालू किया गया था, बाद में अचानक उसे बंद कर दिया गया।
![](https://jharkhandvarta.com/wp-content/uploads/2024/06/picsart_24-06-25_19-14-33-2534496921019435691656-1024x510.jpg)
सड़क से कुछ दूरी पर प्राचीन व ऐतिहासिक बूढ़ा महादेव मंदिर है। मंदिर में गांव सहित प्रखंड के और विभिन्न क्षेत्रों के श्रद्धालु भक्त प्रति दिन पुजा पाठ करने आते हैं। बाईपास रोड बनने से पहले मंदिर तक आने जाने का रास्ता था, जिसे बंद कर दिया गया। उस वक्त ग्रामीणों की शिकायत पर कंपनी के अधिकारी व कर्मीयों ने मंदिर तक पहुंच पथ बनाने की बात कहकर नक्शा भी दिखाया था। पर अब जब बाईपास रोड लगभग बन गया है तो मंदिर तक जाने के लिए रास्ता नही बनाया जा रहा है। साथ ही बस पड़ाव तक जाने के लिए गांव वालों को रास्ता नही दिया जा रहा है।
![](https://jharkhandvarta.com/wp-content/uploads/2024/06/img-20240625-wa00442604246810749779137-1024x458.jpg)