---Advertisement---

निर्माण के कुछ समय के बाद ही टूटने लगी सड़क, गुणवत्ता की खुली पोल

On: August 12, 2024 4:13 PM
---Advertisement---

खबर :-राम प्रवेश गुप्ता

लातेहार :-प्रखंड के बंसकरचा से कुरो तक करोड़ों रुपए की लागत से बनी सड़क निर्माण के साथ ही टूटने लगी है। सड़क के क्षतिग्रस्त होने से कई सवाल खड़े हो गए हैं। ऐसी स्थिति में निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी की गई है। ऐसी स्थिति में सड़क की मरम्मति होगी भी या नहीं, यह कहना मुश्किल हो गया है।

विभाग की ओर से निर्माण कार्य दौरान कोई सख्ती नहीं बरती गई। यही कारण है कि सड़क जगह-जगह टूटकर कर बिखर गई है। इससे गुणवत्ता की पोल खुल गई है। सड़क निर्माण के दौरान जिस हिसाब से मिट्टी डालना चाहिए वह नहीं डाला गया। रोलर भी नहीं चलाया गया।

जैसे-तैसे कालीकरण कर दिया गया। सड़क निर्माण के दौरान क्षेत्र के लोग खुशी से समा नहीं रहे थे। लोग आजादी के बाद से कीचड़ से भरे सड़क पर चलने पर मजबूर थे। अनुमंडल और प्रखंड मुख्यालय आने में लोगों को बहुत परेशानी हो रही थी। सड़क बन जाने से लोगों की समस्या दूर हो गई। लेकिन, घटिया सड़क निर्माण होने से लोगों में काफी आक्रोश है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना कि निर्माणाधीन सड़क का टूटना चिंता का विषय है। निर्माण कार्य के दौरान इंजीनियर कभी देखने नहीं आते थे। यही कारण है कि ठीकेदार मनमाने ढंग से कार्य कर चले गए। स्थानीय ग्रामीणों की मांग इसकी जांच होनी चाहिए और दोषी के विरुद्ध कठोर करवाई ।आजादी के बाद भी लोग कच्ची सड़क पर चलने को विवश थे। इस सड़क के निर्माण होने लोगों की उम्मीद जगी। लेकिन, सड़क बनते ही टूटने लगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: डीसी ने बेड़ो और खलारी में स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं का लिया जायजा

पारस एचईसी हॉस्पिटल के तत्वावधान में ‘स्पोर्ट्स इंजरी कॉन्क्लेव’ का हुआ आयोजन

वंदे मातरम् स्मरणोत्सव कार्यक्रम के तहत लातेहार पब्लिक स्कूल में जागरूकता सभा व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

रांची: सीसीएल जन आरोग्य केंद्र, गांधीनगर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

AI और डिजिटल टेक्नोलॉजी में निवेश पर झारखंड की पहल, दावोस में इंफोसिस ग्लोबल के साथ हुई चर्चा

गारू: प्रखंडस्तरीय समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा, निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश