---Advertisement---

पलामू: उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, विभिन्न मुद्दों की समीक्षा

On: June 23, 2025 12:58 PM
---Advertisement---

पलामू: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस की अध्यक्षता में सोमवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी।बैठक में सर्वप्रथम उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र यादव से मई महीने में हुए सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी ली। बताया गया कि मई में 29 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं जिनमें 28 लोगों की मृत्यु व 25 लोग घायल हैं। समाहरणालय सभागार में आयोजित इस बैठक में उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं की अद्यतन स्थिति, ब्लैक स्पॉट, अतिक्रमण सड़क जागरूकता कार्यक्रम पर समीक्षा करते हुए विभिन्न अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने ऐसे स्थानों जहां अधिक दुर्घटनाएं हो रही है, वहां रंबल स्ट्रिप व रिफ्लेक्टिव टेप लगाने पर बल दिया। इस दौरान पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देशों का अनुपालन की भी समीक्षा की गयी।

गुड सेमेरिटन योजना अंतर्गत लोगों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें : उपायुक्त

बैठक में समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने पाया कि सड़क दुर्घटनाएं के विरुद्ध गुड सेमेरिटन योजना के लाभुक बेहद कम है।ऐसे में उन्होंने सिविल सर्जन को मरीज को हॉस्पिटल लेकर आने वाले व्यक्ति का नाम,पता व मोबाइल नंबर दर्ज कर उसकी विवरणी जिला परिवहन कार्यालय भेजने की बात कही ताकि उस व्यक्ति को गुड सेमेरिटन योजना से लाभान्वित किया जा सके। इसी क्रम उन्होंने निजी हॉस्पिटल्स द्वारा आईआरएडी के तहत एंट्री सुनिश्चित करवाने की बात कही। बैठक में उपायुक्त द्वारा एक ही एजेंडा को लेकर बार-बार मीटिंग में चर्चा नहीं करने की बात कही,उन्होने कहा कि कोई निर्देश पिछली बैठक में दिया गया है तो उसका सीधे-सीधे अनुपालन हो। इसके अलावे उन्होंने हिट एंड रन के मामलों, ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान, स्कूलों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आदि की समीक्षा की।

कंडा घाटी में रिफलेक्टर एवं रंबल स्ट्रीप बेहद जरूरी : एसपी

बैठक में पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने नवा बाजार के कंडा घाटी के एरिया में अनिवार्य रूप से रिफलेक्टर एवं रंबल स्ट्रीप लगवाने की बात कही।उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं का रेशियो अधिक है,जिससे सड़क दुर्घटना में बचाव करने वाले उपकरणों के उपयोग से कम किया जा सकता है। इसी तरह सतबरवा बाजार में भी रिफलेक्टर एवं रंबल स्ट्रीप लगाने की बात कही गयी।

मौके पर उप विकास आयुक्त,तीनों एसडीएओ,जिला परिवहन पदाधिकारी समेत सड़क सुरक्षा समिति के विभिन्न सदस्य उपस्थित रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now