---Advertisement---

पोटका:हथियारों से लैस लुटेरों ने विद्युत सब स्टेशन कर्मियों को बंधक बना, लाखों के कॉपर लूटी, मची सनसनी

On: January 19, 2025 3:59 AM
---Advertisement---

पोटका : पोटका थाना क्षेत्र से एक सनसनी खेज खबर आ रही है।जहां हाता में स्थित विद्युत सब स्टेशन में बीती रात हथियार से लैस तकरीबन एक दर्जन लुटेरों ने रात्रि ड्यूटी पर तैनात एसबीओ सोनू कुंकल एवं लाइनमैन नयन माल को हथियार के बल पर उनके कमरे में ही बांध दिया मोबाइल छीन लिया।उसके बाद तकरीबन 18 लाख रुपए के कॉपर कॉयल लूट कर चलते बने। घटना शनिवार देर रात की है रात भर लुटेरों ने दहशत का माहौल कायम कर रखा।

एसबीओ सोनू कुंकल एवं लाइनमैन नयन माल के मुताबिक शनिवार रात के ग्यारह बजे जब हाता फीडर का बिजली किसी कारणवश बन्द हुआ तो वे बाहर निकले। इसी दौरान पहले से ही घात लगाए लुटेरों ने हथियार के बल पर उन्हें कमरे में बांध दिया और मोबाइल छीन लिया जिसके उपरांत चोरो ने डी वी सी में रखे पांच एमवीए के ट्रांसफरमर को गैस कटर के काटकर उसमे से कॉपर कोयल की चोरी कर ली गैस कटर से ट्रांसफरमर को काटकर कॉपर कॉइल निकालने में पूरे रात का समय लगा इस दौरान दोनों कर्मचारी बंधक बने रहे।

एसबीओ सोनू ने बताया कि अपराधी 10 से 12 की संख्या में थे और सभी हथियारों से लैस थे। सुबह की ड्यूटी पर तैनात लाइनमैन जग्गा सरदार जब सुबह 5:30 बजे ड्यूटी में पहुंचे तो उन्होंने रात्रि कर्मियों को बंधक देखा जिसके उपरांत उसने विभाग के अन्य कर्मियों को मामले की जानकारी दी मामले की सूचना पोटका पुलिस को दे दी गई है।

विद्युत सब स्टेशन में पड़े पुराने पांच एमवीए के ट्रांसफरमर को चोरो ने रात भर गेस कटर के मदद से काटकर उसमे से कॉपर कोयल की चोरी कर ली विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि उस ट्रांसफरमर में लगभग 18 लाख रुपये मूल्य के कॉपर कोयल थे,

हाता विद्युत सब स्टेशन में चोर रात के लगभग 10 बजे ही दीवार फांदकर अंदर दाखिल हो गए थे सोनू कुंकल जब बाहर निकले तो हथियार के बल पर अपराधी उसे स्विच रूम में ले गए और वहां अन्य दो लोगो को रात भर बंधक बनाकर रखा एवं चोरी की घटना को अंजाम दिया।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now