---Advertisement---

बिहार वि०स० चुनाव के पूर्व लालू परिवार में फिर एक बार भूचाल!तेज प्रताप के बाद रोहिणी ने…!

On: September 21, 2025 5:04 PM
---Advertisement---

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव सिर पर है और लालू परिवार में एक बार फिर भूचाल आने की चर्चा है। इसकी वजह यह बताई जा रही है कि राष्ट्रीय जनता पर सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बगावती सुर उठाए थे और उन्हें राष्ट्रीय जनता दल से निष्कासित कर दिया गया था।अब मीडिया में सुर्खियों पर है तेज प्रताप की बहन रोहिणी आचार्य। खबर यह है कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया कुछ ऐसा पोस्ट किया और अचानक उठाए ऐसे कदम की राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोशल मीडिया अकाउंट किया प्राइवेट शनिवार सुबह 8 बजे के बाद अचानक रोहिणी आचार्य का एक्स (ट्विटर) अकाउंट प्राइवेट हो गया। उन्होंने पुराने पोस्ट भी हटा दिए और सिर्फ़ 61 लोगों को फॉलो करना शुरू कर दिया। खास बात यह है कि परिवार में उन्होंने केवल अपनी बहन और सांसद मीसा भारती को फॉलो किया है। न तेजस्वी, न तेजप्रताप और न ही राजद का कोई बड़ा चेहरा उनकी लिस्ट में है। इसे परिवार के भीतर गहराते मतभेद का संकेत माना जा रहा है।

“आत्मसम्मान सर्वोपरि है”, रोहिणी का इमोशनल पोस्ट

अकाउंट प्राइवेट करने से पहले रोहिणी ने लिखा, “मैंने एक बेटी और बहन के तौर पर अपना कर्तव्य निभाया है और आगे भी निभाऊंगी। मुझे किसी पद की लालसा नहीं है, न मेरी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा है। मेरे लिए आत्मसम्मान सर्वोपरि है।” इस बयान ने अटकलों को तेज कर दिया कि कहीं वह भी तेजप्रताप की तरह पार्टी से किनारा करने का मन तो नहीं बना रही हैं।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

भामस ने टाटा जिला मंत्री अमरेंद्र कुमार सिंह कार्यकारी अध्यक्ष यादवेंद्र शुक्ला की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित की

कफ सिरप बना जानलेवा! मध्यप्रदेश-राजस्थान में 12 बच्चों की मौत, सरकार की एडवाइजरी- 2 साल से कम उम्र के बच्चों को सिरप ना पिलाएं

BSNL ने शुरू की VoWiFi सर्विस, अब बिना नेटवर्क के भी होगी कॉलिंग

चुनाव से पहले परबत्ता विधायक का बड़ा फैसला, जेडीयू छोड़ आरजेडी में शामिल हुए डॉ. संजीव

इस बार संयम नहीं बरतेंगे, नक्शे से मिटा देंगे नामोनिशां; आर्मी चीफ की पाकिस्तान को बड़ी चेतावनी

तिरुपति को बम से उड़ाने की धमकी, ISI-LTTE की संलिप्तता की आशंका; अलर्ट पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां