पटना:बिहार विधानसभा चुनाव सिर पर है और लालू परिवार में एक बार फिर भूचाल आने की चर्चा है। इसकी वजह यह बताई जा रही है कि राष्ट्रीय जनता पर सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बगावती सुर उठाए थे और उन्हें राष्ट्रीय जनता दल से निष्कासित कर दिया गया था।अब मीडिया में सुर्खियों पर है तेज प्रताप की बहन रोहिणी आचार्य। खबर यह है कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया कुछ ऐसा पोस्ट किया और अचानक उठाए ऐसे कदम की राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोशल मीडिया अकाउंट किया प्राइवेट शनिवार सुबह 8 बजे के बाद अचानक रोहिणी आचार्य का एक्स (ट्विटर) अकाउंट प्राइवेट हो गया। उन्होंने पुराने पोस्ट भी हटा दिए और सिर्फ़ 61 लोगों को फॉलो करना शुरू कर दिया। खास बात यह है कि परिवार में उन्होंने केवल अपनी बहन और सांसद मीसा भारती को फॉलो किया है। न तेजस्वी, न तेजप्रताप और न ही राजद का कोई बड़ा चेहरा उनकी लिस्ट में है। इसे परिवार के भीतर गहराते मतभेद का संकेत माना जा रहा है।
“आत्मसम्मान सर्वोपरि है”, रोहिणी का इमोशनल पोस्ट
अकाउंट प्राइवेट करने से पहले रोहिणी ने लिखा, “मैंने एक बेटी और बहन के तौर पर अपना कर्तव्य निभाया है और आगे भी निभाऊंगी। मुझे किसी पद की लालसा नहीं है, न मेरी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा है। मेरे लिए आत्मसम्मान सर्वोपरि है।” इस बयान ने अटकलों को तेज कर दिया कि कहीं वह भी तेजप्रताप की तरह पार्टी से किनारा करने का मन तो नहीं बना रही हैं।