---Advertisement---

आद्रा मंडल में रोलिंग ब्लॉक, कई ट्रेनों का परिचालन कल से रहेगा प्रभावित

On: December 28, 2025 5:58 PM
---Advertisement---

रांची: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल के अंतर्गत विकास कार्य किए जाने के कारण रोलिंग ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते रांची रेल मंडल से परिचालित कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं, जबकि एक ट्रेन के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति की जानकारी लेने की अपील की है।

ट्रेनों का आंशिक समापन एवं प्रारम्भ

रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार ट्रेन संख्या 13503/13504 बर्द्धमान–हटिया–बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस  29 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक तथा 01 जनवरी 2026 से 04 जनवरी 2026 तक गोमो स्टेशन पर आंशिक रूप से समाप्त एवं प्रारम्भ की जाएगी।

इस अवधि में ट्रेन का गोमो–हटिया–गोमो खंड पूर्णतः रद्द रहेगा।

यानी इन तारीखों में यात्रियों को गोमो से हटिया या हटिया से गोमो के बीच सीधी सेवा उपलब्ध नहीं होगी।

ट्रेन के प्रस्थान समय में बदलाव

इसके अलावा ट्रेन संख्या 18036 हटिया–खड़गपुर एक्सप्रेस 30 दिसंबर 2025 को अपने निर्धारित समय के बजाय 2 घंटे की देरी से
हटिया स्टेशन से प्रस्थान करेगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now