रांची: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में इंजीनियरिंग, टीआरडी और एसएंडटी विभाग की ओर से रोलिंग ब्लॉक कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्य को लेकर 22 से 28 सितंबर तक बोकारो होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ेगा।
रेल प्रशासन ने जानकारी दी है कि इस अवधि में कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि कई ट्रेनों का आंशिक समापन और प्रारंभ विभिन्न स्टेशनों से किया जाएगा।
रद्द की गई ट्रेनें
68077/68078 आद्रा–भागा–आद्रा मेमू पैसेंजर : 26 से 28 सितंबर तक रद्द।
68046/68045 आसनसोल–आद्रा–आसनसोल मेमू पैसेंजर : 28 सितंबर को रद्द।
आंशिक समापन/प्रारंभ
68056/68060 टाटानगर–आसनसोल मेमू पैसेंजर : 23 और 27 सितंबर को केवल आद्रा स्टेशन तक चलेगी और वहीं से प्रारंभ होगी।
13503/13504 बर्धवान–हटिया–बर्धवान मेमू एक्सप्रेस : 23, 25, 26 और 28 सितंबर को गोमो स्टेशन पर समाप्त/प्रारंभ होगी। इस दौरान गोमो–हटिया–गोमो खंड की सेवा रद्द रहेगी।
18019/18020 झारग्राम–धनबाद–झारग्राम एक्सप्रेस : 22, 26 और 28 सितंबर को बोकारो स्टील सिटी स्टेशन पर समाप्त होगी।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।
आद्रा मंडल में रोलिंग ब्लॉक, कई ट्रेनें रद्द व कई के परिचालन में फेर-बदल

