---Advertisement---

रोटरी क्लब का जमशेदपुर वेस्ट में 5 नये सदस्य शामिल

On: August 31, 2025 12:04 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर:अगस्त का महीना रोटरी इंटरनेशनल का वह महीना होता जिसमें विश्व भर के रोटरी क्लब्स अपने अपने क्लबों में नए सदस्यों को जोड़ते हैं । इसी कड़ी में नए रोटरी, रोटरेक्ट और इंटरेक्ट क्लब्स भी खोले जाते हैं ।
रोटरी सदस्यता और नए क्लब विकास माह के इस उत्सव
रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट ने अपने क्लब में पांच ऐसे नए सदस्यों को जोड़ा जो इस शहर के विभिन्न व्यवसाय के अग्रणी श्रेणी के गणमान्य व्यक्ति हैं ।

इन सदस्यों के नाम हैं – डॉ. ए ए चंद्र श्रीवास्तव, राज रजनीश, अविजित बोस, अमृत साह एवं अविनाश अग्रवाल । पीडीजी प्रतिम बनर्जी ने उने सदस्यता किशपथ दिलाई और उनको विधिवत रोटेरियन बनाया । इस समय नए रोटेरियन अपनी जीवन संगनी के साथ रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट के परिवार में शामिल हुए, इसके साथ ही क्लब के सदस्यों की संख्या 103 हो गई ।
इस मौके पर एक नए रोटरेक्ट क्लब की भी स्थापना की गई जिसका नाम है – रोटरेक्ट क्लब ऑफ जमशेदपुर सेवार्थ है । पीडीजी प्रतिम ने इसका चार्टर सर्टिफिकेट प्रदान करते हुए कुमार तेजस्वी को प्रेसिडेंट और अफ़लीन को सेक्रेटरी पद की शपथ दिलाई और सभी 16 नए सदस्यों को उनके बैचेस प्रदान किया ।

इस अवसर पर रोटेरियन सुचंदा बनर्जी, AG रोटेरियन कुसुम ठाकुर, डॉ जूही समर्पिता (न्यू जनरेशन निदेशक), रोटरैक्ट क्लब सलाहकार रोटेरियन अंजनी निधि, क्लब अध्यक्ष श्री अशोक झा, सचिव नमन अग्रवाल , प्रथम महिला विनीता झा, रोटेरियन रूबी भाटिया, रोटेरियन अमित दे, रोटरी स्पाउस शंपा दे, रोटेरियन अमरेश सिंहा और रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट के सम्मानित सदस्य भी उपस्थित थे।
रोटरी फाउंडेशन के सदस्यों को भी इस अवसर पर पॉल हरीश लैपल पिन सम्मान से सुशोभित किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन अंजनी निधि द्वारा बहुत ही रोचक रूप से किया गया ।

समारोह का समापन आनंदमय मिलनसारिता और केक काटने के साथ हुआ, जो रोटरी भावना की गर्मजोशी और एकता का प्रतीक था।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

बीडीओ को रौंदने की कोशिश पर सियासत गर्म: हेमंत सरकार पर बाबूलाल मरांडी का तीखा प्रहार, बोले- झारखंड में ईमानदारी की सजा मौत

झारखंड में निजी शिक्षण संस्थानों की मनमानी फीस पर लगेगी लगाम, राज्यपाल ने ‌व्यावसायिक शिक्षण शुल्क विनियमन विधेयक को दी मंजूरी

पलामू: पुलिस को बड़ी सफलता, गढ़वा से बरामद हुआ बीडीओ पर हमले में इस्तेमाल ट्रैक्टर

झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार पर लगाया 50 हजार रुपये का जुर्माना, जानें पूरा मामला

8 आतंकियों ने चार शहरों में सीरियल ब्लास्ट का बनाया था प्लान, जांच में बड़ा खुलासा

अलकायदा गुजरात आतंकी साजिश मामले में NIA की 5 राज्यों में छापेमारी, कई डिजिटल डिवाइस और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त