---Advertisement---

RPF ने रांची रेलवे स्टेशन से शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार

On: October 26, 2024 10:33 AM
---Advertisement---

रांची: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रांची रेलवे स्टेशन से एक युवक को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम अभिषेक कुमार है। वह बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है। आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त अशोक कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि रांची मंडल के आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर शराब तस्करों के खिलाफ आरपीएफ बेहद अलर्ट है। ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ ने ट्रेन नंबर 18622 के आगमन के समय रांची रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया।

इस दौरान आरपीएफ टीम ने देखा कि एक युवक उक्त ट्रेन में एक पिठ्ठू बैग के साथ सवार हुआ था। संदेह के आधार पर उसको हिरासत में लेकर उसके बैग की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके बैग से कुल 12 बोतल शराब बरामद हुई। इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि यह सभी शराब की बोतलें रांची से खरीदी हैं और इन्हें ट्रेन के जरिये बिहार में अधिक कीमत पर बेचने के उद्देश्य से ले जा रहा था। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जब्त शराब और आरोपित को उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now