रांची: कमांडेंट, आरपीएफ रांची मंडल श्री पवन कुमार के निर्देशानुसार रेल सुरक्षा बल सतर्कता एवं मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा है। इसी क्रम में गुरूवार (15.01.2026) को आरपीएफ पोस्ट हटिया एवं फ्लाइंग टीम रांची द्वारा हटिया रेलवे स्टेशन पर मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के विरुद्ध विशेष जांच अभियान चलाया गया।
जांच के दौरान ट्रेन संख्या 18452 एक्सप्रेस (पुरी–हटिया) के आगमन के पश्चात प्लेटफार्म संख्या 01 स्थित पार्सल कार्यालय के पास दो व्यक्ति पिट्ठू बैग के साथ संदिग्ध एवं भयभीत अवस्था में बैठे पाए गए। संदेह के आधार पर पूछताछ किए जाने पर उन्होंने अपना नाम मंटू मलिक उर्फ मनोरंजन मलिक (उम्र लगभग 18 वर्ष), निवासी संबलपुर (ओडिशा) तथा आलोक डिगल (उम्र लगभग 17 वर्ष, किशोर), निवासी कंधमाल (ओडिशा) बताया।
पूछताछ के दौरान दोनों ने अपने बैग में गांजा होने की बात स्वीकार की। तत्क्षण सहायक सुरक्षा आयुक्त, आरपीएफ रांची श्री अशोक कुमार सिंह को सूचना दी गई, जो मौके पर उपस्थित हुए। उनके निर्देशानुसार सभी कानूनी औपचारिकताओं का पालन करते हुए तलाशी ली गई, जिसमें दोनों के बैग से 08–08 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। इस प्रकार कुल 16 किलोग्राम गांजा की बरामदगी की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख रुपये आंकी गई।
परीक्षण किट से जांच करने पर बरामद पदार्थ गांजा पाया गया। बरामद गांजा के साथ दो मोबाइल फोन एवं एक रेलवे ई-टिकट को विधिवत जब्त कर सील किया गया। इसके उपरांत सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए दोनों आरोपियों तथा जब्त सामग्री को आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु जीआरपीएस हटिया को सुपुर्द किया गया, जहां एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
इस सफल एवं सराहनीय कार्रवाई में आरपीएफ पोस्ट हटिया के निरीक्षक श्री रूपेश कुमार, उप निरीक्षक दीपक कुमार, उप निरीक्षक सूरज राजवंशी, स्टाफ रजत एवं बसंत सोय तथा फ्लाइंग टीम रांची के स्टाफ हेमंत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।














