---Advertisement---

झारखंड से तस्करी कर बिहार ले जाये जा रहे शराब की भारी खेप रांची सासाराम इंटरसिटी में RPF ने पकड़ी

On: July 8, 2024 8:33 AM
---Advertisement---

जपला : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद झारखंड से बिहार में शराब आपूर्ति का धंधा चोरी छुपे धड़ल्ले से जारी है। इसके खिलाफ रेल सुरक्षा बल विभिन्न ट्रेनों में लगातार सर्च अभियान चला रहा है और रेल सुरक्षा बल को भारी सफलता मिलती जा रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि जपला आरपीएफ ने रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस (18635) में सर्च अभियान के दौरान तकरीबन ₹50000 के शराब बरामद किए हैं। इस मामले में मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के कदंडा गांव के सूर्यमल कुमार भुइयां को गिरफ्तार किया गया है।

आरपीएफ जपला पोस्ट के निरीक्षक राजेश कुमार मीणा व उप निरीक्षक कार्तिक बिंजा के नेतृत्व में की गयी छापामारी में देसी व विदेशी शराब बरामद की गयी है. बरामद शराब में देसी 180 एमएल की 740 बोतल व अंग्रेजी शराब में 375 एमएल की 70 बोतल शराब शामिल है।बरामद शराब का मूल्य अनुमानत:करीब 55 हजार 500 रुपये बताई जा रही है।

यह छापामारी आरपीएफ जपला व सीआइबी गया द्वारा संयुक्त रूप से की गयी।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now