---Advertisement---

रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने शराब पकड़ा

On: July 16, 2024 7:51 AM
---Advertisement---

Ranchi: राँची मण्डल मे आरपीएफ मण्डल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार द्वारा निर्देशित ट्रेनों मे शराब के धड़ पकड़ के लिए लगातार अभियान जारी है उसी क्रम मे 15 जुलाई को आरपीएफ पोस्ट रांची के उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार, सोहन लाल, आरक्षी चंद्रहास कुमार तथा गोपी कृष्णा द्वारा राँची स्टेशन पर नियमित जांच के दौरान हटिया इस्लामपुर एक्स्प्रेस ट्रेन के विकलांग डिब्बे में एक सीट के नीचे नीला ट्रॉली बैग मिला। उसके मालिक का पता लगाने के लिए आरपीएफ ने अथक प्रयास किए मगर असफल रहे। बैग पर संदेह होने पर उसे बैगेज स्कैनर से स्कैन किया गया, जिसमें अंदर शराब की 16 बोतलें, जिनकी अनुमानित कीमत 21500 रूपए है।

बाद मे उपनिरीक्षक अश्विनी कुमारी ने उपलब्ध गवाहों की उपस्थिति में मौके पर उचित जब्ती सूची बनाकर सभी कानूनी औपचारिकताओं का पालन करते हुए शराब को जब्त कर लिया तथा आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए 16 जुलाई को उत्पाद विभाग को सौंप दिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now