RPF जवान ने स्टेशन ड्रॉपिंग लेन में टेंपो चालक को पीटा, मोबाइल तोड़ा, विरोध में आरपीएफ थाना का घेराव
जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन एरिया ड्रॉपिंग लेन पर टेंपो लेकर जाने पर रेल सुरक्षा बल के जवान बबलू कुमार ने कथित रूप से टेंपो चालक टेंपो चालक भुवर तिवारी की बुरी तरह पिटाई कर दी और उनका मोबाइल भी पटक कर तोड़ दिया। इस घटना के खिलाफ टेंपो चालक आक्रोशित हो गए और टाटानगर रेल सुरक्षा बल थाने का घेराव कर दिया। घेराव कर रहे टेंपो चालक जवान बबलू के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए थे।
चर्चा है कि रेल सुरक्षा बल को रेल संपत्ति की सुरक्षा का अधिकार है लेकिन रेल सुरक्षा बल बेवजह टेंपो चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने में ज्यादा सक्रिय रहती है। इसके पहले भी टेंपो चालक इनका कोप भाजन का शिकार बन चुके हैं।
वहीं दूसरी ओर टेंपो चालकों का आरोप है कि प्लेटफार्म के अंदर घुसकर दबंग लोग गुंडागर्दी करते हैं नाबालिक का रेप जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं। इन पर ध्यान न देकर टेंपो चालकों के पीछे यह पड़े रहते हैं।
- Advertisement -