---Advertisement---

RPF जवान ने स्टेशन ड्रॉपिंग लेन में टेंपो चालक को पीटा, मोबाइल तोड़ा, विरोध में आरपीएफ थाना का घेराव

On: June 24, 2024 8:49 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन एरिया ड्रॉपिंग लेन पर टेंपो लेकर जाने पर रेल सुरक्षा बल के जवान बबलू कुमार ने कथित रूप से टेंपो चालक टेंपो चालक भुवर तिवारी की बुरी तरह पिटाई कर दी और उनका मोबाइल भी पटक कर तोड़ दिया। इस घटना के खिलाफ टेंपो चालक आक्रोशित हो गए और टाटानगर रेल सुरक्षा बल थाने का घेराव कर दिया। घेराव कर रहे टेंपो चालक जवान बबलू के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए थे।

चर्चा है कि रेल सुरक्षा बल को रेल संपत्ति की सुरक्षा का अधिकार है लेकिन रेल सुरक्षा बल बेवजह टेंपो चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने में ज्यादा सक्रिय रहती है। इसके पहले भी टेंपो चालक इनका कोप भाजन का शिकार बन चुके हैं।

वहीं दूसरी ओर टेंपो चालकों का आरोप है कि प्लेटफार्म के अंदर घुसकर दबंग लोग गुंडागर्दी करते हैं नाबालिक का रेप जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं। इन पर ध्यान न देकर टेंपो चालकों के पीछे यह पड़े रहते हैं।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now