---Advertisement---

आरपीएफ मुरी द्वारा 13 किलोग्राम गांजा बरामद कर 01 तस्कर को किया गिरफ्तार

On: January 1, 2026 7:55 AM
---Advertisement---

मूरी:- कमांडेंट श्री पवन कुमार के निर्देशानुसार आरपीएफ द्वारा सतर्कता के साथ ड्यूटी की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 30.12.2025 को मुरी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट मुरी एवं आरपीएफ फ्लाइंग टीम रांची द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसका उद्देश्य प्रभावी निगरानी एवं अपराधों की रोकथाम सुनिश्चित करना था। ट्रेन संख्या 13352 एक्सप्रेस (अल्लेप्पी–धनबाद) प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर आगमन, सामान्य कोच की जांच के दौरान एक पुरुष व्यक्ति दो रक्सैक के साथ संदिग्ध अवस्था में बैठा पाया गया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम मोहम्मद अरमान अंसारी, उम्र लगभग 32 वर्ष, निवासी जिला धनबाद (झारखंड) बताया तथा गांजा रखने की बात स्वीकार की। तत्काल इस संबंध में सूचना सहायक सुरक्षा आयुक्त/आरपीएफ/रांची को दी गई, जो मौके पर पहुंचे और सभी कानूनी औपचारिकताओं का पालन करते हुए बैगों की तलाशी ली गई, जिसमें दोनों रक्सैकों से गांजा जैसे पदार्थ के कुल पांच पैकेट, एक मोबाइल फोन तथा एक सामान्य श्रेणी का रेलवे टिकट बरामद किया गया। बरामद पदार्थ की जांच डीडी किट से की गई। एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की धारा 20(बी)(ii)(बी)/29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जब्त किए गए गांजे का अनुमानित मूल्य लगभग ₹6,50,000/- (रुपये छह लाख पचास हजार मात्र) है। इसमें शामिल अधिकारी और कर्मचारी: आरपीएफ पोस्ट मुरी- एसआई पवन कुमार, आरपीएफ फ्लाइंग टीम रांची एएसआई अनिल कुमार, कांस्टेबल प्रदीप, कांस्टेबल वी.एल मीना शामिल थे।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now