झामुमो नेता मनोज नहा के स्क्रैप टाल में फिर आरपीएफ का छापा,चोरी के 13 किलो कॉपर वायर जप्त, मुंशी समेत 4 गिरफ्तार
टाल संचालक मनोज नहा फरार, तलाश में छापामारी जारी
जमशेदपुर: रेलवे यार्ड में कॉपर वायर चोरी करते तीन चोरों को रेल सुरक्षा बल ने पकड़ा था। उनके पास से ट्रेन के डिब्बो को जोड़ने के लिए इस्तेमाल होने वाली 5 kg कॉपर की कलेरी बरामद हुई। उसके बाद उनसे पूछताछ के बाद मकदमपुर रेलवे फाटक के पास संचालित झामुमो नेता मनोज नाहा के स्क्रैप टाल में आरपीएफ ने धावा बोला। जहां से पिछले 7 अप्रैल को चोरी हुई 13 किलो कॉपर वायर बरामद होने की खबर है। जबकि मनोज नहा फरार होने में सफल रहा। जिसकी तलाश में छापामारी जारी है।
इस मामले में टाटानगर आरपीएफ पोस्ट में थ्री आरपीयूपी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर टाल के मुंशी समेत चार लोगों को रविवार को न्यायिक हिरासत मंत भेज दिया गया है।जेल गए लोगों में मुन्ना, सागर, कांढा और मारुफ है।
बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा का पूर्व कोषाध्यक्ष मनोज नहा पहले भी रेलवे की चोरी की संपत्ति खरीदने के मामले में जेल जा चुका है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां टाल खुलने से टाल संचालक के रूपयों की लालच में आकर चोरों की संख्या बढ़ रही है बच्चे भी चोरी के धंधे में घुस रहे हैं।
- Advertisement -