---Advertisement---

आरपीएफ राँची ने ट्रेन से शराब से भरी बैग बरामद की

On: September 27, 2025 10:06 PM
---Advertisement---



रांची। ऑपरेशन “सतर्क” के अंतर्गत कमांडेंट श्री पवन कुमार के निर्देशानुसार रेलवे सुरक्षा बल रांची मंडल में सतर्कता की स्थिति में है। इसी क्रम में दिनांक 26.09.2025 को रेलवे स्टेशन नामकुम पर आरपीएफ पोस्ट रांची के अधिकारी एवं स्टाफ द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस चेकिंग में एएसआई रमेश कुमार, ड्यूटी पर उपस्थित एचसी दिनेश कुमार एवं उड़नदस्ता टीम (फ्लाइंग टीम) रांची शामिल थे। इस अभियान की निगरानी प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ पोस्ट रांची द्वारा की गई। चेकिंग के दौरान रात्रि करीब 19:40 बजे प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर एक व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में देखा गया, जिसके पास एक भारी नीले रंग का कंधे पर लटकाने वाला बैग था। पूछताछ करने पर उसने बताया कि बैग उसी का है और उसमें शराब की बोतलें हैं। आगे पूछताछ में उसने अपनी पहचान नाम: वेदप्रकाश सिंह, उम्र: लगभग 20 वर्ष, पिता का नाम: मुकेश कुमार सिंह, पता: नवकठा, पोस्ट एवं थाना – बंगला बसंतपुर, थाना – मेकर, जिला – सारण (बिहार) बताई, बैग की जांच करने पर उसमें कुल 30 नग “रॉयल झारखंड सी” ब्रांड की शराब की बोतलें बरामद हुईं। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह ट्रेन संख्या 18624 एक्सप्रेस से पटना तथा आगे छपरा (बिहार) जाने की प्रतीक्षा कर रहा था, और वहां शराब बेचकर लाभ कमाने की योजना बना रहा था। एएसआई रमेश कुमार द्वारा मौके पर शराब को जब्त, गिरफ्तार किया गया, दिनांक 27.09.2025 को आरोपी एवं जब्त शराब को आगे की विधिक कार्रवाई हेतु उत्पाद विभाग रांची को सुपुर्द किया.

इस कार्रवाई में शामिल अधिकारीगण:
* निरीक्षक: शिशुपाल कुमार
* सहायक उपनिरीक्षक: रमेश कुमार
* मुख्य आरक्षक: दिनेश कुमार
* आरक्षक: बी.एल. मीणा (फ्लाइंग टीम/रांची)

Isha Shree

मेरा नाम ईशा श्री है। मैं झारखंड वार्ता में अभी इंटर्नशिप कर रही हूँ।

Join WhatsApp

Join Now