---Advertisement---

हटिया रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने भारी मात्रा में बरामद किया गांजा, बिहार के दो युवक गिरफ्तार

On: September 17, 2025 10:00 PM
---Advertisement---

रांची: हटिया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की सतर्कता के चलते ‘नार्कोस’ ऑपरेशन में लगभग 30 किलो गांजा बरामद किया गया।

कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशानुसार हटिया आरपीएफ पोस्ट की अधिकारी और फ्लाइंग टीम रांची स्टेशन पर ट्रेन संख्या 15027 (मौर्या एक्सप्रेस) की जांच में तैनात थी। जांच के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 03 पर कोच B/01 में दो संदिग्ध व्यक्ति सोते पाए गए। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम बताये – अभिषेक सिंह (31 वर्ष, बेलुवार, बक्सर, बिहार) और गोविंद कुमार (33 वर्ष, बेलुवार, बक्सर, बिहार)।

दोनों ने स्वीकार किया कि उनके ट्रॉली बैग में भूरे प्लास्टिक में लिपटा गांजा रखा है। मौके पर असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर, आरपीएफ मूरी को सूचित किया गया। तलाशी में अभिषेक सिंह के बैग से 08 पैकेट और गोविंद कुमार के बैग से 06 पैकेट गांजा बरामद हुआ। सभी 14 पैकेट की जांच डीडी किट से की गई, जिसमें गांजा पॉजिटिव पाया गया।

कुल 30 किलो गांजा हटिया पार्सल कार्यालय में सुरक्षित रखा गया। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह गांजा राउरकेला (ओडिशा) से खरीदा था और रांची बस स्टैंड जाकर किसी अन्य व्यक्ति को देने वाले थे।

सभी कानूनी औपचारिकताओं के बाद आरोपियों को बरामद गांजा और अन्य सामान के साथ GRP हटिया को आगे की विधिक कार्रवाई के लिए सौंपा गया। बरामद गांजा की अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख रुपये बताई गई है।

आरपीएफ हटिया पोस्ट के अधिकारी एवं कर्मचारी


SI साधना कुमारी, CT दीपक कुमार

फ्लाइंग टीम रांची


ASI अनिल कुमार, HC दिनेश प्रसाद, CT पर्दीप कुमार, CT वी.एल. मीना

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now