RRB NTPC Notification 2024: आरआरबी एनटीपीसी की 11588 पदों के लिए नोटिस जारी, आवेदन 14 सितंबर से

ख़बर को शेयर करें।

RRB NTPC Notification 2024: भारतीय रेलवे की ओर से आरआरबी एनटीपीसी 2024 भर्ती अभियान की घोषणा कर दी गई है। कुल 11,558 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर से शुरू की जाएगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे आवेदन शुरू होते ही आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। ग्रेजुएट पदों के लिए आवेदन का लिंक 14 सितंबर 2024 को खुलेगा और 13 अक्टूबर 2024 तक खुला रहेगा। वहीं अंडरग्रेजुएट यानी 10 + 2 कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन लिंक 21 सितंबर 2024 को खुलेगा और 20 अक्टूबर 2024 तक खुला रहेगा।

पदों का विवरण

इस भर्ती के माध्यम से कुल 11558 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। अंडर ग्रेजुएट पोस्ट के तहत कुल 3445 पदों पर एवं ग्रेजुएट पोस्ट के अंतर्गत 8113 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

आयु सीमा

आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 साल से 36 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, यूजी लेवल के लिए आयु सीमा 18 साल से 33 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन और ऑफलाइन किया जा सकता है। शुल्क रियायत श्रेणियों को छोड़कर सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है, जबकि पीडब्ल्यूबीडी/महिला/ट्रांसजेंडर/भूतपूर्व सैनिक/एससी/एसटी/अल्पसंख्यक समुदाय/आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए यह 250 रुपये है। उम्मीदवारों द्वारा सीबीटी परीक्षा में उपस्थित होने के बाद आवेदन शुल्क वापस कर दिया जाता है। एससी/ एसटी/एक्सएसएम/पीडब्ल्यूबीडी/महिला/अल्पसंख्यक/ईबीसी/ट्रांसजेंडर श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवार अपनी परीक्षा शुल्क की पूरी वापसी पाने के हकदार हैं, जो कि 250 रुपये है। जबकि सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को उनकी परीक्षा शुल्क का आंशिक रिफंड मिलता है, जो कि बैंक शुल्क काटने के बाद 400 रुपये है।

शैक्षणिक योग्यता

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2024 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो। कुछ पदों के लिए ग्रेजुएशन डिग्री होने के साथ ही कंप्यूटर में प्रोफिशिएंसी/ टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक होगा। 

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में सीबीटी 1, सीबीटी 2, टाइपिंग स्किल टेस्ट / कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षा (जैसा लागू हो), और दस्तावेज़ सत्यापन / चिकित्सा परीक्षा शामिल है।

ऐसे करें आवेदन

• सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं।


• फिर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।


• इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।


• फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।


• सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।

• फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभाल कर रख लें।

Vishwajeet

हर जिला अस्पताल को मिलेंगी 4-4 नई एंबुलेंस : डॉ. इरफान अंसारी

रांची: झारखंड सरकार ने राज्य के दुर्गम और पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों के…

35 minutes

योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए पारदर्शिता और जवाबदेही करें सुनिश्चित : चमरा लिंडा

रांची: झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्री चमरा…

48 minutes

‘दुनिया के किसी भी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर रोकने को नहीं कहा’, पीएम मोदी का कांग्रेस को करारा जवाब

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में…

1 hour

झारखंड के कई क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावना : मुख्य सचिव

रांचीः झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग और निवेश को लेकर मंगलवार को मुख्य सचिव…

2 hours

पूर्व मंत्री मिथिलेश ने सपरिवार किया रूद्राभिषेक, गढ़वा की सुख समृद्धि के लिए की प्रार्थना

गढ़वा: झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर…

2 hours

लातेहार: रेलवे स्टेशन कर्मचारी को डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर 3.9 लाख रुपये की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

लातेहार: पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए टोरी रेलवे स्टेशन के कर्मचारी से…

3 hours