---Advertisement---

RRB Technician Vacancy 2025: रेलवे में टेक्नीशियन के 6238 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें योग्यता और चयन प्रक्रिया

On: July 11, 2025 8:51 AM
---Advertisement---

RRB Technician Vacancy 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने वर्ष 2025 के लिए टेक्नीशियन ग्रेड-I (सिग्नल) और टेक्नीशियन ग्रेड-III पदों पर कुल 6238 भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 28 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।  जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे भर्ती में शामिल होने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते हैं।

पदों का विवरण

वैकेंसी के तहत कुल पदों की संख्या 6238 है। इसमें टेक्नीशियन ग्रेड I (Signal) के 183 पद और टेक्नीशियन ग्रेड-III के 6055 पद शामिल हैं।

शैक्षणिक योग्यता

टेक्नीशियन ग्रेड-I सिग्नल पद के लिए मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से फिजिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ कंप्यूटर साइंस/ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ इंस्ट्रूमेंटेशन या संबंधित विषय में बीएससी करनेवाले आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा दिये गये विषयों के साथ इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा करनेवाले भी आवेदन के पात्र हैं।

वहीं टेक्नीशियन ग्रेड-III पद के लिए मान्यताप्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन/ एसएसएलसी के साथ एनसीवीटी/ एससीवीटी द्वारा मान्यताप्राप्त संस्थानों से संबंधित ट्रेड में आईटीआई करनेवाले आवेदन के पात्र हैं।

आयु सीमा

टेक्नीशियन ग्रेड-I सिग्नल पद के लिए आवेदन करनोवाले उम्मीदवार की आयु 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं, टेक्नीशियन ग्रेड-III के लिए 18 से 30 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियुमानुसार छूट प्रदान की जायेगी।

आवेदन शुल्क

आवेदन पत्र भरने के साथ अनरिजर्व, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले उम्मीदवरों को 500 रुपये फीस के रूप में जमा करना होगा। एससी/ एसटी/ सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये तय किया गया है।

सैलरी

आरआरबी टेक्नीशियन पद पर सैलरी की बात करें तो टेक्नीशियन ग्रेड 1 (Signal)पद पर सैलरी 29,200 रुपए प्रति माह (पे लेवल-5) मिलेगी। जबकि टेक्नीशियन ग्रेड 3 पद पर 19,900 रुपए प्रति माह (पे लेवल-5) मिलेगी।

चयन प्रक्रिया

आरआरबी टेक्नीशियन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) जिसमें 90 मिनट का टेस्ट होगा 100 सवाल पूछे जाएंगे। विषय- जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज होंगे। दूसरे चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और तीसरे चरण में मेडिकल टेस्ट होगा।

कैसे करें अप्लाई


• आरआरबी टेक्नीशियन ऑनलाइन फॉर्म 2025 भरने के लिए आपको ऑफिशियल पोर्टल rrbapply.gov.in पर जाना है।


• यहां अप्लाई बटन पर क्लिक करने के बाद क्रिएट एन अकाउंट पर क्लिक करना है और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लेना है।


• इसके बाद ऑलरेडी हैव एन अकाउंट पर क्लिक करके अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लेना है।

• अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर देना है और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लेना है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now