ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर: आरटीआई एक्टिविस्ट कृतिवास मंडल ने फोन पर धमकी मिलने और जिला प्रशासन और पुलिस के द्वारा अब तक कार्रवाई नहीं किए जाने के खिलाफ पीएमओ, गृह मंत्रालय, मुख्यमंत्री सचिवालय , राज्यपाल सचिवालय, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, प्रतिपक्ष नेता बाबूलाल मरांडी ,आजसू सुप्रीमो सह पूर्व गृह मंत्री सुदेश महतो, झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता कोल्हान डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा से जान माल की गुहार लगाई है। साथ ही दोषी पर अभिलंब कार्रवाई कर सुरक्षा देने की मांग की है।

आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केन्द्रीय महासचिव सह आजसू पार्टी के जिला सचिव श्री कृतिवास मंडल के द्वारा भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय गृह मंत्रालय, मुख्यमंत्री सचिवालय झारखंड महामहिम राज्यपाल सचिवालय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड प्रतिपक्ष नेता श्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व गृह मंत्री झारखंड सरकार सह आजसू पार्टी के सुप्रिमो सुदेश कुमार महतो झारखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री रविन्द्र नाथ महतो पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता और कोल्हान डीआईजी श्री अनुरंजन किस्पोट्टा को टि्वट कर कहा गया कि

मै लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाता रहा हूं और कई बड़ी मामलों का खुलासा किया हूं ऐसे व्यक्ति को धमकी मिलना और प्रशासन का मौन रहना झारखंड के कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह ही खड़ा नहीं होता है बल्कि लोकतांत्रिक अधिकारों एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा सीधा प्रहार है आरटीआई कार्यकर्ता भ्रष्टाचार को उजागर करने एवं पारदर्शी लाने में सरकार को सहयोग करते हैं एवं लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाते हैं ऐसे में सरकार का दायित्व है कि त्वरित कार्रवाई करते हुए मेरी जान माल की सुरक्षा के लिए सरकार के द्वारा

व्यक्तिगत सुरक्षा प्रदान करना सुनिश्चित किया जाय

विडंबना ये है कि महोदय इतनी गंभीर मामला के उपरांत भी प्रशासन इस मामले को लेकर उदासीन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *