---Advertisement---

RTI ACTIVIST कृतिवास को धमकी,’पोटका में आरटीआई की दुकान हिसाब से चलाइए वरना अंजाम बुरा’

On: May 20, 2025 3:22 PM
---Advertisement---

झारखंड सरकार गृह सचिव से भी शिकायत

जमशेदपुर:आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केन्द्रीय महासचिव सह आजसू पार्टी के जिला सचिव श्री कृतिवास मंडल एवं आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केन्द्रीय उपाध्यक्ष सदन ठाकुर, सचिव सुनील कुमार प्रसाद के द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक पूर्वी सिंहभूम को शिकायत दर्ज करवाया गया हैं कि

विगत दिनांक -18/05/2025 रविवार को रात के 10 बजकर 11 मिनट में मैं अपने घर पर था उसी वक्त मेरे मोबाइल नंबर 8825287484 पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया जिसका मोबाइल नंबर 07903056259 था ।

जैसे ही मैंने फोन रिसीव किया तो कहा कि आप कीर्ति मंडल बोल रहे हैं तो मैंने कहा कि जी मैं कृतिवास मंडल बोल रहा हूं इतना कहते ही बोलने लगा कि आप पोटका में आरटीआई का दुकान खोल कर रखे हैं थोड़ा दुकान को आप हिसाब से चलाइये कृतिवास मंडल का सिग्नेचर वाली चिट्ठी बाकायदा मार्केट में घूम रहीं हैं आप का नंबर मेरे पास आया है आप भी कोई NGO मे काम कर रहे हैं आपका चिट्ठी पोटका ब्लाक में घूम रही है बहुत इज्जत से बात कर रहे हैं इज्ज़त को समझ जाइए नहीं तो अंजाम बुरा होगा।

2/ मैंने पूछा कि आप कौन बोल रहे हैं और कहां से बोल रहे हैं तो कहा कि हम वहीं बोल रहे हैं जिसके खिलाफ आप आरटीआई मांगे हैं फिर मैंने पूछा कि आप का शुभनाम क्या है तो कहा कि मैं आपको बताना ज़रूरत नहीं समझते है तो मैंने कहा कि आप मुझे फिर इतनी रात को धमकी दे रहे हैं तो फोन को फिर फट से कांट दिया गया।

3/ मैं आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केन्द्रीय महासचिव और आजसू पार्टी के जिला सचिव और अन्य समाजिक संगठन मे रहकर मैं जनमुद्दों को हमेशा उठाता रहता हूं और समाजिक और राजनीतिक कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में आना जाना भी करना पड़ता है और इस धमकी भरी फोन काल्स के द्वारा मुझे अपनी जिम्मेदारी से रोकने का प्रयास किया जा रहा है और कभी भी मेरी जान-माल की क्षति पहुंचाई जा सकती है ।

श्री मंडल ने वरीय पुलिस अधीक्षक पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर से अनुरोध किया है कि उपरोक्त मामले में अविलंब उच्चस्तरीय जांच कर फोन पर धमकी देने वाले पर कानूनी कार्रवाई करने कि कष्ट किया जाय और मेरी जान माल की रक्षा करने हेतु मुझे सुरक्षा प्रदान किया जाय।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now