---Advertisement---

आरटीआई संघ के कार्यकर्ताओं का 5 अगस्त को झारखंड विधानसभा के समक्ष धरना

On: July 22, 2025 4:56 PM
---Advertisement---

आरटीआई कार्यकर्ताओ की सुरक्षा एवं लोकतांत्रिक अधिकारों के संरक्षण के लिए किसी भी स्तर तक संघर्ष किया जाएगा: दिल बहादुर

जमशेदपुर: आरटीआई कार्यकर्ता संघ का केंद्र समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक बिस्टुपुर स्थित निर्मल गेस्ट हाउस में संघ के अध्यक्ष श्री दिल बहादुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर

आरटीआई कार्यकर्ता संघ केन्द्रीय समिति के द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करने के पश्चात एक प्रेस कांफ्रेंस किया गया एवं प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष श्री दिल बहादुर ने कहा कि —. आर टी आई कार्यकर्त्ता संघ के केन्द्रीय महासचिव श्री कृतिवास मंडल को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मोबाइल फ़ोन से धमकी दिए जाने के दो महीने बीतने के बाद भी जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासंन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं करना एवं ऍफ़ आई आर भी दर्ज नहीं करना ,यह दर्शाता है की जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है , जिसकी निंदा आर टी आई कार्यकर्त्ता संघ करती है।

आर टी ई कार्यकर्त्ता पोटका के सुनील मुर्मू कों भी मोबाइल फ़ोन से मुखिया द्वारा धमकी दी गयी गयी लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षों पर 126 bnss की धारा लगाकर आरोपी को बचाने का प्रयास किया जबकि मामला अत्यंत घम्भीर है.. जिस तरह से आर टी आई कार्यकर्ताओं को धमकी दी जा रही है और प्रशासन मौन है ऐसे में लगता है की सिंहभूम जिला ही नहीं पुरे झारखण्ड राज्य में लोकतंत्र खतरे में है चूँकि आर टी आई एक्ट लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए बनाया गया है एवं भ्रष्टाचार मुक्त प्रशसन और जवाबदेह प्रशासन के उद्देश्य से इसे लागू किया गया है. प्रशसन द्वारा की जा रही लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी ।

श्री दिल बहादुर ने कहा कि

. डी जी पि श्री अनुराग गुप्ता का सख्त निर्देश है की ऐसे मामलों में तत्काल प्राथमिकी दर्ज की जाये लेकिन पुलिस प्रशासन डी जी पि का आदेश भी नहीं मानते हैं इससे स्पस्ट है की जिला पुलिस के कुछ पदाधिकारी सरकार को बदनाम करना चाहती है ।

. इस सम्बन्ध में अविलम्ब अनुराग गुप्ता डी जी पि , श्री हेमन्त सोरेन माननीय मुख्यमंत्री एवं श्री संतोष गंगवार महाहीम राज्यपाल एवं श्री बाबूलाल मरांडी विपक्ष के नेता से आर टी आई कार्यकर्त्ता संघ का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल मिलकर ज्ञापन सौपेंगा एवं दोषी व्यक्ति एंवं पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग करेगे.।

. आर टी आई कार्यकर्तायों के सुरक्षा को लेकर प्रतिनिधिमंडल विधायकों को एक अनुरोध पत्र लिखकर मामले को वर्त्तमान मानसून सत्र में उठाने का प्रस्ताव रखेंगे.।

आर टी आई कार्यकर्त्ता संघ का लीगल सेल इस मामले को उच्च न्याय्य्लय में वाद दाखिल करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे एंव आगामी पांच अगस्त को आरटीआई कार्यकर्ता झारखंड विधानसभा में धरना देंगे

आरटीआई कार्यकर्ता संघ यह स्पष्ट करता है कि कार्यकर्ताओं की सुरक्षा एवं लोकतांत्रिक अधिकारों के संरक्षण के लिए किसी भी स्तर तक संघर्ष किया जाएगा। प्रशासन की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी

मुख्य रूप से आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केन्द्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती पूर्वी घोष सदन कुमार ठाकुर मुस्ताक अहमद महासचिव श्री कृतिवास मंडल दिनेश कर्मकार, रिषि नंदन केसरी, सुलोचना मुंडा, तसलीमा मल्लिक बिजय सिंह, दिनेश किनु सुनील मुर्मू कांग्रेस महतो विनोद दास चन्द्र शेखर आजाद, गौतम मंडल, राजू बेसरा सरायकेला खरसावां जिला के अध्यक्ष श्री अनंत कुमार महतो प्रकाश महतो सुसेन गोप मौजूद थे

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now