
अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के ग्राम कोचेया में स्थित श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर हुई रुद्राभिषेक पूजा। जहां बाहर से आए विद्वानों द्वारा मंत्रोचारण के साथ विधि विधान से की गई भगवान श्री नर्मदेश्वर महादेव की पूजा। वहीं पूजन में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़। जहां रुद्राभिषेक पूजा के पश्चात् महाप्रसाद का भी वितरण किया गया।

वहीं पूजन कार्यक्रम में श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर विकास कमिटी के अध्यक्ष अरविंद प्रताप देव, उपाध्यक्ष कुंदन चौरसिया, सचिव रविन्द्र प्रताप देव, उपसचिव रामसेवक मेहता, कोषाध्यक्ष राजदेव प्रसाद गुप्ता, उपकोषाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, मंदिर के मुख्य पुजारी प्रवीण पाण्डेय, समाजसेवी नवल किशोर गुप्ता, संयोजक विनोद सिंह, आलोक प्रताप देव, आनन्द प्रताप देव, मंदिर के मीडिया प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह, गौरव प्रताप देव, लव प्रताप देव, प्रवक्ता के रुप में शिक्षक अजय प्रसाद यादव सहित सैकड़ों भक्तगण मौजूद थे।