ख़बर को शेयर करें।

सिल्ली :- श्री धर्मस्थला मंजूनाथेश्वर शिक्षण ट्रस्ट एवं केनरा बैंक द्वारा संचालित रूडसेट संस्थान सिल्ली में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के अधिकारी ने निरीक्षण किया। जिसमें सुदीप दत्ता अवर सचिव, श्रीमती मैरी थॉमस अवर सचिव,श्रीमती निधि रावत डी पी एम ए मौजूद हुए और अशोक कुमार सिंहा डिविजनल मैनेजर केनरा बैंक रांची, संजीत कुमार निदेशक रूडसेट संस्थान सिल्ली, शशिभूषण मिश्रा राज्य निदेशक झारखंड,चंद्र भूषण पांडेय,राज्य असेसमेंट कंट्रोल झारखण्ड, शिशिर कुमार जे एस एल पी एस रांची ने रूडसेट संस्थान में उपस्थित हुए और संस्थान के कार्यकलाप का निरीक्षण किया और संस्थान में चल रहे 30 दिवसीय महिला वस्त्र निर्माण एवं 13 दिवसीय होटीकलचर प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षणार्थी से बात किए और उनके अनुभव को सुने पूर्व प्रशिक्षणार्थी भानुमती देवी और रिंकू देवी,नागेंद्र महतो ने अपने व्यवसाय के बारे में परिचय दिया और रुडसेटी बाजार भी लगाया। मुख्य अतिथि सुदीप दत्ता ने कहा कि रूडसेट संस्थान राज्य का एक उत्कृश्ट संस्थान है।

यहां के प्रशिक्षणार्थी का आत्म विश्वास को देखकर मैं बहुत खुशी महसूस करता हु,आप सभी लोग जल्द अपना स्वयं का स्वरोजगार शुरू करे और दूसरे लोग को अपने स्वरोजगार से जोड़े श्रीमती मैरी थॉमस अवर सचिव ने कहा कि मैं झारखंड की महिलाओं के अन्दर की आत्म विश्वास और कार्य करने की उत्साह को देखकर मुझे काफी खुशी महसूस हो रही है यहां प्रशिक्षण के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान का भी प्रशिक्षण दिया जाता है और स्वस्थ रहने के लिए सुबह में योग भी सिखाया जाता है। श्रीमती निधि रावत ने कहा कि मैं काफी जगह गई हूं और वह कार्यकलाप का निरीक्षण किया है लेकिन रूडसेट संस्थान सिल्ली कैम्पस और इंफ्रास्ट्रक्चर का भी तारीफ किए। निदेशक संजीत कुमार ने संस्थान के बारे में विस्तार जानकारी दिए। मंच का संचालन वरिष्ठ संकाय अनिल कुमार ने किया और डिविजनल मैनेजर अशोक सिंहा ने बैंक के सभी योजना के बारे में जानकारी दिए और अतिथि का धन्यवाद ज्ञापन किया । सभी अधिकारीगण ने धर्मपुर गांव का भी भ्रमण किया और गांव के लोगों से बात किया और उनके आवश्यकताओं बारे मे जानकारी लिए। मौके पर दशरथ कुमार महतो ,मौसमी गोराई, बसंती देवी नागेंद्र महतो, पिकी कुमारी, बेबी कुमारी,महेश रुहिदास, सुनील मुंडा उपस्थिति रहे।