नई दिल्ली:- संसद सत्र के दौरान हर शुक्रवार को नमाज के लिए मिलने वाले 30 मिनट के ब्रेक को राज्यसभा में खत्म कर दिया गया है। यह व्यवस्था राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दी है। राज्यसभा में अभी हर शुक्रवार को लंच ब्रेक 1:00 से 2:30 बजे तक होता था, जबकि लोकसभा में लंच ब्रेक 1:00 से 2:00 बजे तक होता है। राज्यसभा में यह अतिरिक्त 30 मिनट, नमाज के लिए दिया जाता था जो अब सभापति ने नियमों में बदलाव करके खत्म कर दिया है।
Vice President Shri Jagdeep Dhankhar removes 30 minutes extra break time given in Rajya Sabha on Fridays for Namaz pic.twitter.com/ynmyiwcZxF